हजारीबाग. विभावि सीनेट की 12वीं बैठक में सत्र 2014-15 के लिए 306 करोड़ 82 लाख 26 हजार 980 रुपये का बजट पारित किया गया. इसका प्रस्ताव प्रतिकुलपति डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने रखा. गैर योजना मद वेतन एवं पेंशन में 145 करोड़ 54 लाख 93 हजार 800 रुपये. शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के बकाया राशि में 114 करोड़ 36 लाख 33 हजार 180 रुपये एवं योजना मद विभावि परिसर एवं विभाग के लिए 46 करोड़ 91 लाख रुपये का बजट पारित किया गया है. विभाग के आंतरिक स्रोत से 33 करोड़ 50 लाख 64 हजार एवं एकाउंट ए से 10 करोड़ सात लाख 10 हजार रुपये खर्च करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया. यूजीसी से मिलेगा 13 करोड़ 55 लाख : विभावि को यूजीसी 12वीं योजना के तहत वर्ष 2012 से 2017 के लिए 13 करोड़ 55 लाख रुपये देगा. विभावि ने इस राशि को खर्च करने की योजना बनायी है. भवन निर्माण में छह करोड़ 22 लाख, परिसर के विकास एवं सुंदरीकरण के लिए एक करोड़, पुस्तक एवं जर्नल के लिए एक करोड़ 70 लाख, प्रयोगशाला सामग्री एवं आधारभूत संरचना के लिए दो करोड़, शोध गतिविधि के लिए चार लाख, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 16 लाख, हेल्थ केयर सेंटर के लिए 15 लाख, विद्यार्थियों की सुविधा के लिए 60 लाख, सेमिनार एवं कार्यशाला के लिए 30 लाख, अतिथि शिक्षा के लिए 15 लाख, कैरियर काउंसेलिंग के लिए 10 लाख, महिलाओं की सुविधा के लिए 10 लाख रुपये शामिल है. आंतरिक स्रोत से खर्च होगा 12 करोड़ : विभावि ने आंतरिक स्रोत से सत्र 2014-15 में 12 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनायी है. प्रशासनिक भवन को सुसज्जित करने के लिए एक करोड़ 80 लाख रुपये खर्च किया जायेगा. सेमिनार हॉल को सुसज्जित करने के लिए 80 लाख, कॉमर्स भवन को सुसज्जित करने के लिए 60 लाख, बिजनेस एडमिस्ट्रेशन को सुसज्जित करने के लिए 60 लाख, छात्राओं के कॉमन रूम के लिए 10 लाख, मल्टी परपस ब्लीडिंग को सुसज्जित करने के लिए 50 लाख, स्नातकोत्तर विभाग को सुसज्जित करने के लिए 50 लाख, भवन के रखरखाव के लिए 50 लाख, विभावि परिसर के विकास एवं रखरखाव के लिए 50 लाख, खेल मैदान के लिए 50 लाख, स्नातकोत्तर विभाग के विकास के लिए 50 लाख, पेयजल, कार पार्किंग के लिए 75 लाख, कार्यालय, परीक्षा विभाग एवं लाइब्रेरी के ऑटोमेशन के लिए एक लाख, सामग्रियों के रखरखाव के लिए 10 लाख, वीसी के लिए वाहन खरीदने में 20 लाख, सेमिनार के लिए 15 लाख, पुस्तक एवं जर्नल के लिए 60 लाख, तडि़त चालक के लिए पांच लाख, कॉलेज गतिविधि के लिए 50 लाख, फेलोशिप अवार्ड के लिए 25 लाख रुपये खर्च किया जायेगा. राज्य सरकार से मिलनेवाली राशि के लिए खर्च योजना बनी : विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने राज्य सरकार से योजना मद में मिलनेवाली राशि 46 करोड़ 91 लाख रुपये के लिए खर्च योजना बनायी है. जिसमें आंतरिक सड़क पर चार करोड़, सोलर लाइट पर एक करोड़, पेयजल के लिए 40 लाख, खेल मैदान के किनारे शेड बनाने के लिए 30 लाख रुपये, सभी भवन के बगल में कार पार्किंग बनाने के लिए 50 लाख, सेमिनार के लिए 50 लाख रुपये, विभावि परिसर में सुंदरीकरण के लिए एक करोड़ रुपये, गैलरी बनाने के लिए दो करोड़ रुपये, परिसर विकास के लिए 80 लाख रुपये,परीक्षा भवन बनाने के लिए तीन करोड़, लॉ कॉलेज के भवन को सुसज्जित करने के लिए तीन करोड़ रुपये, एडवांस साइंस एंड टेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर बनाने के लिए चार करोड़ रुपये, सेंटर लाइब्रेरी एवं स्नातकोत्तर लाइब्रेरी को समृद्ध करने के लिए चार करोड़ 45 लाख रुपये, विश्वविद्यालय एवं कॉलेज कैंपस के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 18 करोड़ 73 लाख रुपये, डिसटेंस एजुकेशन के लिए 25 लाख रुपये, महिला छात्रावास के लिए 12 लाख रुपये, कॉलेज के प्रयोगशाला को आधुनिक बनाने के लिए दो करोड़ 50 लाख रुपये खर्च किया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
विभावि… सीनेट में 306 करोड़ रुपये का बजट पारित
हजारीबाग. विभावि सीनेट की 12वीं बैठक में सत्र 2014-15 के लिए 306 करोड़ 82 लाख 26 हजार 980 रुपये का बजट पारित किया गया. इसका प्रस्ताव प्रतिकुलपति डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने रखा. गैर योजना मद वेतन एवं पेंशन में 145 करोड़ 54 लाख 93 हजार 800 रुपये. शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के बकाया राशि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement