गरम रॉड से पत्नी व बच्चे को दागा
पति समेत ससुरालवाले गिरफ्तार
केरेडारी : हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के ओमे गांव में मां और पांच माह के दूधमुहे बच्चे की हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोप मृतका के पति प्रवीण कुमार और इसके परिवारवालों पर लगाया गया है.
हत्या के साक्ष्य को छुपाने के लिए गांव में आरोपी ने अफवाह फैलाया कि उसकी पत्नी को जहरीले सांप ने डंस लिया है. प्रवीण कुमार (पिता खीरू महतो) ने पारिवारिक विवाद को लेकर अपने पत्नी रूपा देवी व पुत्र उज्जवल कुमार (पांच माह) की हत्या गला दबा कर, गरम रॉड व लात मार कर कर दिया. घटना 28 जुलाई के शाम की है. मृतका के शरीर पर गरम रॉड से दागने के कई निशान हैं.
बेटे की हत्या लात से मारकर कर दी. बाद में आरोपी व उसके परिजनों ने सर्पदंश से मौत होने की आफवाह फैला दिया. मृतका के पिता (छत्रु महतो बड़कागांव निवासी) ओमे गांव पहुंचे और मृतका के शरीर पर रॉड से मारे जाने के कई निशान देखे. उसके बाद इसकी सूचना केरेडारी थाना को दी.
पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर लिया. जांच-पड़ताल के बाद शव को सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के पिता ने अपनी पुत्री की हत्या में अपने दामाद प्रवीण कुमार, देवर सुरेंद्र कुमार, सास रूकमनी देवी, ससुर खीरू महतो को नामजद आरोपी बनाया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के पिता छत्रु महतो ने कहा है कि मेरा दामाद दहेज के रूप में मोटरसाइकिल मांग रहा था. नहीं देने पर मेरी बेटी और इसके पुत्र की हत्या कर दी.
प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला : केरेडारी थाना प्रभारी ज्ने कहा कि जांच-पड़ताल में प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लगता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसका खुलासा होगा. मृतका के पिता छत्रु महतो ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराने के र्लिए आवेदन दिया है. सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतका के पीठ पर 20-21 जख्म के निशान हैं.
रोपा कर रहे थे : हत्या के दिन (सोमवार को) हमलोग खेत में रोपा कर रहे थे. खेत से लौटने के बाद हम सभी को रूपा को सांप के डंसने की जानकारी गांव वालों ने दी. इसके बाद झाड़-फूंक किया गया. रूपा व प्रवीण का विवाह मई 2013 में हुआ था.