हजारीबाग : ईद का चांद दिखा. रोजेदारों ने हाथ उठा कर दुआ मांगी. रमजान माह में रोजे रखने का सवाब मिले. बुराइयों से बचे. ईद की खुशी मनाने का सिलसिला शुरू हुआ. लोग एक-दूसरे को ईद की मुबारक बाद दिये. सभी लोग ईद की तैयारी में जोर- शोर से लग गये. बाजार की रौनक एकाएक और बढ़ गयी.
खरीदारों से बाजार भर गया. चांद रात के दिन रातभर लोगों ने जम कर खरीदारी की. मालवीय मार्ग में जूते-चप्पल की खरीदारी खूब हुई. वहीं मेन रोड, गुरु गोविंद सिंह रोड, जामा मसजिद रोड में भी जरूरत के सामानों की खूब खरीदारी हुई. ईद की नमाज मंगलवार को सभी मसजिदों में पढ़ी जायेगी. सभी मसजिद में विशेष तैयारी भी की गयी है.
बरही. बरही में ईद का चांद दिखा. चांद दिखते ही लोगों में खुशियों की लहर दौड़ गयी. सभी ने एक-दूसरे को ईद की मुबारक, ईद मुबारक कह कर बधाई दी. ईद की नमाज मंगलवार को पढ़ी जायेगी.
बरही ईदगाह में सुबह नौ बजे, मदीना मसजिद में 9.15 बजे, मक्का मसजिद 9.30 बजे व जामा मसजिद में 9.45 बजे ईद की नमाज पढ़ी जायेगी. ईदगाह में मुफ्ती सरफराज अहमद, मदीना मसजिद में हाफिज कलीमुद्दीन रिजवी, मक्का मसजिद में हाफीज कारी क्यूम अहमद व जामा मसजिद में हाफिज रहमत ईद की नमाज पढ़ायेंगे.