हजारीबाग के बाजार में टमाटर, गोबी व फरसबीन 80 रुपये किलो
हजारीबाग : सब्जी के बढ़ते दाम से आमलोग पस्त हैं. बिचौलिये मस्त हैं. किसान से अधिक लाभ बिचौलिये उठा रहे हैं.
खाने की थाली से सब्जी गायब हैं. महंगाई के मार से लोग जहां नाराज हैं वहीं सब्जी के दाम में गिरावट के भी आसार नहीं दिख रहे हैं. टमाटर 80 रुपये, फरसबीन 80 रुपये, फूलगोबी 80 रुपये, लहसुन 60 रुपये बाजार में बिक रहा है. आलू 18 से 20 रुपये होने से लोग अधिक प्रभावित हुए हैं.
फलों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. महंगाई के कारण बीमार लोग फल नहीं खा पा रहे हैं. सरकार से अब आस लगाये हुए हैं कि कब महंगाई घटेगी.