बरकट्ठा : गयपहाड़ी गांव के एक खपरैल घर में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. गयपहाड़ी निवासी महादेव महतो (पिता हेमल महतो) के घर में रविवार रात आग लग गयी. जिससे घर में रखा अनाज, कपड़ा, घरेलू सामान, घर में लगी सभी लकड़ी समेत लगभग लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आगजनी के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
बाइक की चोरी : चौपारण. बैंक ऑफ इंडिया के चौपारण शाखा के पास से चोरों ने एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल (जेएच02के/ 0908) की चोरी कर ली. इस संबंध में संतोष ने थाना में लिखित आवेदन दिया है.