10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

300 लोगों को मिलेगा वन पट्टा

हजारीबाग : वन अधिकार अधिनियम के तहत पट्टा वितरण को लेकर डीसी सुनील कुमार ने सोमवार को बैठक की. इसके लिये जिला कल्याण विभाग को करीब 300 पट्टा को स्वीकृत करने का लक्ष्य दिया है. यह पट्टा वन अधिकार अधिनियम के तहत आदिवासी व गैर आदिवासी परिवार को दिया जाना है. इसके पूर्व 3182 लोगों […]

हजारीबाग : वन अधिकार अधिनियम के तहत पट्टा वितरण को लेकर डीसी सुनील कुमार ने सोमवार को बैठक की. इसके लिये जिला कल्याण विभाग को करीब 300 पट्टा को स्वीकृत करने का लक्ष्य दिया है. यह पट्टा वन अधिकार अधिनियम के तहत आदिवासी व गैर आदिवासी परिवार को दिया जाना है. इसके पूर्व 3182 लोगों का पट्टा संबंधी आवेदन विभाग को प्राप्त हुआ है.

इसमें 1523 लोगों को पट्टा दिया गया. शेष 1727 लोगों का आवेदन नियम विरुद्ध होने के कारण अस्वीकृत किया गया. इसमें 1342 गैर-आदिवासी और 385 आदिवासी परिवार का आवेदन शामिल है.

इस कार्य के लिए कल्याण विभाग, सभी प्रखंड के अंचल अधिकारी व वन विभाग के बीच समन्वय स्थापित कर पट्टा से संबंधित दावा पत्र का निष्पादन करने का निर्देश डीसी ने दिया है.

पट्टा के लिए आवेदन ग्राम वन समिति से पंचायत स्तर पर अनुमोदन किया जायेगा. इसके लिये डीसी सुनील कुमार ने जिले के सभी 257 पंचायतों में 11 जुलाई को ग्राम वन समिति की बैठक करने का निर्देश दिया. बैठक में योग्य लाभुक पट्टा लेने से संबंधी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन देने से लेकर स्वीकृत होने तक डीसी ने अलग-अलग तिथि निर्धारित की है. बैठक में बरही एसडीओ एसी रंजन चौधरी, डीएसओ अवध नारायण प्रसाद, डीएफओ, अजीत कुमार सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी आरएस ठाकुर सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें