28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोयला व्यवसायी के घर IT छापे में सवा दो करोड़ नकद, 60 लाख के जेवरात व दस्तावेज मिले

हजारीबाग के कोयला व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद के घर पर दूसरे दिन भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी रही. करीब 40 घंटे से आइटी टीम लगातार छानबीन कर रही है. अब तक दो करोड़ 25 लाख नकद, लगभग 60 लाख का सोना-चांदी और हजारीबाग समेत कई शहरों में मौजूद चल-अचल संपत्ति के कागजात जब्त किये गये हैं.

Hazaribagh News: हजारीबाग के कोयला व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद के घर पर दूसरे दिन भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी रही. करीब 40 घंटे से आइटी टीम लगातार छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार, शहर के खजांची तालाब के पास स्थित व्यवसायी के आवास से अब तक दो करोड़ 25 लाख नकद, लगभग 60 लाख का सोना-चांदी और हजारीबाग समेत कई शहरों में मौजूद चल-अचल संपत्ति के कागजात जब्त किये गये हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. आयकर अधिकारी भी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि एक दिन और सर्च ऑपरेशन चल सकता है.

घर में रहकर चला रही सर्च ऑपरेशन

बुधवार की शाम अधिकारियों ने ड्रिल मशीन भी मंगायी है. 16 सदस्यीय आयकर विभाग की टीम लगातार घर में रहकर सर्च ऑपरेशन चला रही है. घर के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. घर के सदस्यों को बाहर और बाहरी लोगों को घर के अंदर जाने की इजाजत नहीं है. सीआरपीएफ की मदद से छापामारी की गयी है. गोपनीयता को देखते हुए स्थानीय पुलिस को छापामारी से दूर रखा गया है.

पांच दिन पहले होटल किया था बुक

आयकर अधिकारियों (दिल्ली) की टीम पांच दिन पहले एके इंटरनेशनल होटल में 11 कमरे बुक करायी थी. होटल मध्य प्रदेश के एक अधिकारी के नाम पर बुक कराया गया था. जानकारी के अनुसार, टीम के सदस्य कई दिनों से कोयला कारोबारी की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे.

पुत्र और भतीजे से कई संपत्ति की पहचान करायी

आयकर अधिकारी बुधवार को शाम 6.05 बजे बड़े पुत्र अालोक को घर से अपने साथ सरकारी वाहन में ले गये. शहर के मेन रोड स्थित इंद्रलोक टावर, सिटी मॉल, डेमोटांड़ स्थित गिरेंद्र हार्ड कोक फैक्टरी समेत कई स्थानों पर ले जाकर संपत्ति के बारे में जानकारी ली. शाम 6.12 बजे आयकर विभाग के अधिकारी राजेंद्र प्रसाद के भतीजे विक्की को घर से सरकारी वाहन में बैठाकर शहर की ओर ले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें