18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चली गोली, युवक की मौत

अवैध रूप से रखी थी देसी पिस्तौलहजारीबाग : देसी पिस्तौल की टेस्टिंग के दौरान खिरगांव मुहल्ला के हबीबी नगर टोला निवासी अरमान उर्फ सोनू (16) की गोली लगने से मौत हो गयी. पुलिस ने अरमान के दोस्त सालिक व एक अन्य को हिरासत में लिया है. वहीं, बड़ी बाजार मुहल्ला निवासी रिजवान की तलाश में […]

अवैध रूप से रखी थी देसी पिस्तौल
हजारीबाग : देसी पिस्तौल की टेस्टिंग के दौरान खिरगांव मुहल्ला के हबीबी नगर टोला निवासी अरमान उर्फ सोनू (16) की गोली लगने से मौत हो गयी. पुलिस ने अरमान के दोस्त सालिक व एक अन्य को हिरासत में लिया है. वहीं, बड़ी बाजार मुहल्ला निवासी रिजवान की तलाश में छापेमारी कर रही है.

घटना रविवार दोपहर 11.45 की है. अरमान के भाई सदाम के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. इसमें सालिक (पिता मो वारिश) बड़ी बाजार, इमरान (पिता मो ग्यासउद्दीन) पगमिल व रिजवान (पिता स्व मोइन) बड़ी बाजार को आरोपी बनाया गया है.

रिजवान के हाथों चली गोली : जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह नौ बजे अरमान के घर उसके दो दोस्त सालिक व इमरान पहुंचे. वहां कुंडेला (पर्व) का प्रसाद खाकर तीनों बड़ी बाजार स्थित सालिक के घर पहुंचे. वहां गलियारे में सालिक का रिश्तेदार रिजवान उर्फ रिजु तीनों को रोका और देसी पिस्तौल दिखाने लगा. इसी बीच ट्रिगर दब गया, जिससे सामने खड़े अरमान के पेट में गोली लग गयी.

सालिक व इमरान उसे बाइक से फौरन सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने मोबाइल से इसकी सूचना अरमान के भाई सद्दाम को दी. दोनों दोस्त सूचना देकर सदर अस्पताल से फरार हो गये. सूचना पर डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, इंस्पेक्टर शमशाद आलम सम्मी, सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने अनुसंधान शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें