हजारीबाग से गुमला आ रही कार पेड़ से टकरायी, मां-बेटी की मौत
गुमला : शहर से छह किमी दूर खोरा पतराटोली के समीप सोमवार दिन के करीब 11 बजे ग्रांड आई-10 गाड़ी पेड़ से टकरा गयी. गाड़ी में सवार मां शबाना परवीन (40 वर्ष) व बेटी सना आलिया (9 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि हादसे में पांच लोग घायल हो गये. घायलों में मोहम्मद नेहाल (45 […]
गुमला : शहर से छह किमी दूर खोरा पतराटोली के समीप सोमवार दिन के करीब 11 बजे ग्रांड आई-10 गाड़ी पेड़ से टकरा गयी. गाड़ी में सवार मां शबाना परवीन (40 वर्ष) व बेटी सना आलिया (9 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि हादसे में पांच लोग घायल हो गये. घायलों में मोहम्मद नेहाल (45 वर्ष), इशरत परवीन (35 वर्ष), शबाना की पुत्री आफीफा परवीन (12 वर्ष), लाइबा परवीन (तीन वर्ष) व सादिया परवीन (दो वर्ष) शामिल हैं. सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. ये लोग छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर जिला स्थित दरजी मुहल्ला के रहने वाले हैं.
सभी लोग हजारीबाग जिला के बरही गये हुए थे. सोमवार को बरही से गुमला लौट रहे थे. गुमला में रिश्तेदारों से मिलने के बाद वापस जशपुर जाते. परंतु पतराटोली नेशनल हाइवे-43 के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरायी. घटना स्थल पर ही सना की मौत हो गयी. जबकि घायलों को गुमला अस्पताल लाया गया. जहां सभी को रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में शबाना की मौत हो गयी.
