बड़कागांव : नवनिर्वाचित सांसद जयंत सिन्हा तथा उनकी पत्नी पुनीता कुमार सिन्हा का बड़कागांव पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि मेरी जीत जनता की जीत है. मुङो जिस उम्मीद के साथ जनता ने वोट दिया है, मैं उन उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. मौलिक सुविधाएं, बिजली, पानी, सड़क, सिंचाई सहित अन्य सुविधाओं पर हमेशा ध्यान देता रहूंगा.
रेलवे लाइन का कार्य पूरा करना हमारी प्राथमिकता है. जयंत सिन्हा की जीत एवं भाजपा प्रबंधन को 338 सीट पर जीत की खुशी में बैंड बाजा के साथ विजय जुलूस निकाला गया. जुलूस आंबेडकर चौक से शुरू होकर मुख्य चौक, डेमी मार्केट, गुरुचट्टी आदि स्थानों से गुजरा. विजय जुलूस में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कैलाश साव, महामंत्री सरोज सोनी, लखेंद्र ठाकुर, रामपति राम, अमर पांडेय, कृष्णा साव, धानेश्वर तुरी, राजेंद्र गुप्ता, जमुना महतो, सुनील जायसवाल, पंसस केदार महतो, मुखिया श्रीकांत निराला, प्रो सुरेश महतो, अरुण मालाकार, आदित्य सोनी, मनोज साहा, अवधेश मिश्र, राम ठाकुर, पारस सोनी, विकास मालाकार, आकाश सिन्हा, लेखराज जायसवाल, मनीष पांडेय, सुरेश ठाकुर, श्याम ठाकुर, बजरंग ठाकुर, किशन सिंह, अमन आदि शामिल थे.