हजारीबाग : डीसी ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया

हजारीबाग : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी रविशंकर शुक्ला के नेतृत्व में सभी निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों ने गुरुवार की शाम को मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. डीसी ने कहा कि मतगणना कर्मियों का रेंडेमाइलेशन के पश्चात उनकी नियुक्ति पत्र का वितरण मतगणना परिसर में ही स्टॉल लगाकर किया जायेगा. 20 अप्रैल की सुबह […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 20, 2018 9:21 AM
हजारीबाग : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी रविशंकर शुक्ला के नेतृत्व में सभी निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों ने गुरुवार की शाम को मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. डीसी ने कहा कि मतगणना कर्मियों का रेंडेमाइलेशन के पश्चात उनकी नियुक्ति पत्र का वितरण मतगणना परिसर में ही स्टॉल लगाकर किया जायेगा. 20 अप्रैल की सुबह पांच बजे से प्रेक्षक व सभी आरओ की उपस्थिति में मतगणना रैंडेमाइजेशन होगा.
सभी मतगणना हॉल का बारी-बारी से निरीक्षण कर टेबुलों की संख्या, आरओ, एआरओ अभ्यर्थियों व पोलिंग एजेंटों के बैठने, दो मोबाइल शौचालय की व्यवस्था की गयी है. प्रात: 05.30 बजे बज्रगृह प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी तथा अभ्यर्थियों के समक्षा खोला जायेगा. सुबह छह बजे तक मतगणना कर्मी तथा सात बजे तक अभ्यर्थी व उनके अभिकर्ताओं को उपस्थित हो जाना है.

Next Article

Exit mobile version