हजारीबाग : डीएवी पब्लिक स्कूल हजारीबाग से 408 विद्यार्थी सीबीएसइ दसवीं बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए. विद्यालय का शत-प्रतिशत रिजल्ट हुआ. 68 विद्यार्थी टेन सीजीपीए ग्रेड-वन और 99 विद्यार्थी ग्रेड-ए टू लाने में सफल हुए.
टेन सीजीपीए लानेवाले विद्यार्थियों में अनिकेत कुमार, विवेक कुमार, श्रेयास सिद्धांत, अंशु कुमार, विपुल वर्मा, काजल कुमारी, पल्लवी कुमारी, शुभम शिखर, सुधांशु विश्वास, वेद प्रकाश, शशि भूषण, यशस्वी सू, प्रतीक नायक, मृगांक, स्मृति रानी, अक्षय कुमार, अमन वर्मा, सहजे अहमद, उज्जवल कुमार, विजय सिंह, अनुभा स्नेहाल, समीष्ठा आनंद, सिमरन गुप्ता, सिमरन, सोनिका कुमारी, नीलेश, अभिमन्यु, अमन चौधरी, अमन श्रीवास्तव, अन्नया सिन्हा, अंकित कुमार, अंकित कुमार, अंकिता रत्ना, विमल अभिषेक, गंगधर कुमार, कुमार दिव्या सिंह, प्रीतिका, रश्मि, मृणालिनी राज, नीलभ सेठ, निर्भय सिंह, भैया निश्चय कुमार, संदीप कुमार, सैली जयेता, सानू सिन्हा, शुभम सिन्हा, शुभम कुमार, सुस्मिता प्रकाश, सुरूति सिन्हा, सोनल कुमार मेहता, सोनाली साहा, स्वर्णिमा, विधुसी श्रीवास्तव, यथार्थ, अमन अग्रवाल, अंकित शुभम, पियूष अग्रवाल, राज, संदीप प्रसाद, बिक्की कुमार, विद्या सागर, अमन मुनका, चैतन्या जैन, प्रणव रंजन, राहुल स्नेहाल, तनवीर हसन, दीपांशु कुमार, अंक्षित भूषण, आशीष कुमार, रीतु आर्या शामिल हैं.
विषय वार ग्रेड-वन : अंग्रेजी विषय में 140, गणित में 121, विज्ञान 99, सामाजिक विज्ञान 108, संस्कृत 84, हिंदी 62, आइटी में 147 विद्यार्थी विषय वार ग्रेड वन लाने में सफ ल हुए.
ग्रेड ए-टू : अंग्रेजी विषय में 145 विद्यार्थी, गणित में 74, विज्ञान 87, सामाजिक विज्ञान 109, संस्कृत 40, हिंदी 70, आइटी में 79 विद्यार्थी लाने में सफल हुए.
ग्रेड-बी वन में अंग्रेजी विषय में 96 विद्यार्थी, गणित में 76, विज्ञान में 88, सामाजिक विज्ञान में 84, संस्कृत में 28, हिंदी में 53, आइटी में 81 विद्यार्थी लाने में सफल हुए. प्राचार्य अशोक कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों के लगन व मेहनत के साथ-साथ कुशल शिक्षकों के बेहतरीन मार्गदर्शन से यह उपलब्धि हासिल हुई है.