बरकट्ठा: क्विज परीक्षा में 57 परीक्षार्थी हुए शामिल

बरकट्ठा. डिवाइन पब्लिक स्कूल गंगपाचो में रविवार को ऑल झारखंड इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता परीक्षा हुई़ प्रभात खबर की ओर से आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में 57 विद्यार्थी शामिल हुए. निदेशक आइपी भारती, प्राचार्य जितेंद्र नाथ मोहंती व भानु प्रताप सिंह की देख-रेख में परीक्षा ली गयी़ प्रतियोगिता परीक्षा में सीबीएससी बोर्ड के छात्रों को दो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 21, 2017 9:04 AM
बरकट्ठा. डिवाइन पब्लिक स्कूल गंगपाचो में रविवार को ऑल झारखंड इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता परीक्षा हुई़ प्रभात खबर की ओर से आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में 57 विद्यार्थी शामिल हुए. निदेशक आइपी भारती, प्राचार्य जितेंद्र नाथ मोहंती व भानु प्रताप सिंह की देख-रेख में परीक्षा ली गयी़ प्रतियोगिता परीक्षा में सीबीएससी बोर्ड के छात्रों को दो ग्रुप में रखा गया है.
जूनियर ग्रुप में वर्ग आठ से लेकर वर्ग 10 तक तथा सीनियर ग्रुप में 11वीं व 12वीं के छात्रों को अलग-अलग श्रेणी में रखा गया है़ परीक्षा चार चरणों में होगी. पहली स्कूल चैंपियनशिप, दूसरी सिटी चैंपियनशिप, तृतीय जोनल चैंपियनशिप व चौथा स्टेट चैंपियन के लिए परीक्षा ली जायेगी़ जितेंद्र नाथ मोहंती ने छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए क्विज प्रतियोगिता परीक्षा से छात्रों का बौद्धिक विकास होता है़ क्विज प्रतियोगिता में शामिल होनेवाले सभी विद्यार्थियों को प्रभात खबर की ओर से सर्टिफिकेट देकर हौसला अफजाई की गयी. परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अनुराग कुमार सिंह, बिक्रम सिंह, सतीश कुमार पांडेय, रवींद्र पंडित, कमल किशोर प्रसाद आदि शामिल है.

Next Article

Exit mobile version