Unlock 5.0 In Jharkhand : कोरोना गाइडलाइन में छूट की घोषणा से व्यापारियों में खुशी, कहा- अब पटरी पर लौटेगी गुमला जिला की अर्थव्यवस्था

उत्तम भोजनालय के संचालक अनिल कुमार ने कहा कि दुकानदारी की समय सीमा बढ़ने से रोजगार अच्छा होगा. इस छूट में हमें महामारी को भूलना नहीं है. सोशल डिस्टैसिंग, मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए अपने रोजगार को आगे बढ़ाना है. दुकानदारी का समय बढ़ाना सरकार की अच्छा पहल है. कपड़ा व्यवसायी मोहम्मद अकबर ने कहा कि लॉकडाउन लगभग खत्म हो गया है. गुरुवार को राज्य सरकार द्वारा देर रात 8.00 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति मिलने से व्यापार पर अच्छा असर होगा.

By Prabhat Khabar | July 2, 2021 12:27 PM

गुमला : अब सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक दुकानें खुलेंगी. सरकार ने कई छूट दी है. इससे गुमला के व्यापारियों में खुशी है. किराना दुकान संचालक अरुण कुमार ने कहा कि लॉकडाउन में दुकानदारी की समय सीमा बढ़ाना सरकार की अच्छी पहल है. डेढ़ वर्ष से अधिक समय से महामारी ने व्यापारियों की कमर तोड़ दी है. निश्चित तौर पर समयावधि बढ़ने से व्यापार में अच्छा असर पड़ेगा. वित्तीय व्यवस्था में सुधार होगी.

उत्तम भोजनालय के संचालक अनिल कुमार ने कहा कि दुकानदारी की समय सीमा बढ़ने से रोजगार अच्छा होगा. इस छूट में हमें महामारी को भूलना नहीं है. सोशल डिस्टैसिंग, मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए अपने रोजगार को आगे बढ़ाना है. दुकानदारी का समय बढ़ाना सरकार की अच्छा पहल है. कपड़ा व्यवसायी मोहम्मद अकबर ने कहा कि लॉकडाउन लगभग खत्म हो गया है. गुरुवार को राज्य सरकार द्वारा देर रात 8.00 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति मिलने से व्यापार पर अच्छा असर होगा.

पब्लिक का आवागमन होगा, तो निश्चित पर जिला की अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर लौटेगी. लेकिन कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है. इसलिए सरकार की गाइड लाइन का पालन करना अति आवश्यक है.

Next Article

Exit mobile version