गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला जिला स्थित चैनपुर थाना क्षेत्र के लंगड़ा मोड़ में अज्ञात अपराधियों ने लंगड़ा मोड़ निवासी इबरार खान और टोटो निवासी रहिल खान को गोली मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद प्रशासन के सहयोग से दोनों घायलों को चैनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों को बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में भी दोनों की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक हमलावर अजबुल मियां उर्फ आजो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जबकि एक अन्य हमलावर फरार है.
क्या है मामला
घटना के संबंध में रहिल खान की मां ने बताया कि हमलोग शुक्रवार को अपने मायके लंगड़ा मोड़ आये थे. सभी लोग शाम में घर पर बैठे थे. तभी दो लोग बाइक पर आये और इबरार और रहिल के ऊपर गोली चला दी. गोली मारने के बाद हमलावर फरार हो गये. तभी हमलोग गोली की आवाज सुनकर दौड़े, तो देखा कि मेरे बेटे रहिल खान को पेट में गोली लगी है. वहीं, मेरे भाई इबरार खान को हाथ में गोली लगी है. हमलोगों ने इसकी सूचना चैनपुर थाने को दी.
जांच में जुटी पुलिस
इंस्पेक्टर बैजू उरांव ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए गुमला भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. एएसपी मनीष कुमार ने कहा कि यह कोई उग्रवादी घटना नहीं है. यह आपसी रंजिश में घटना घटी है. अपराधियों की पहचान कर ली गयी है.
गोलीकांड के पीछे आपसी रंजिश एवं स्वजातीय लड़ाई है : पुलिस
एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने कहा कि चैनपुर थाना क्षेत्र के लंगड़ा मोड़ में हुए गोलीकांड के मामले में पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. घटना दोनों पक्षों के स्वजातिय व आपसी रंजिश के कारण हुई है. घटना को करने में बरवे नगर चैनपुर निवासी सुलतान का बेटा आजो व उनके साथ एक अन्य अज्ञात साथी था. दोनों युवकों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने जख्मी इबरार खान का फर्द ब्यान लिया है. फर्द ब्यान में इबरार ने बताया कि अजबुल मियां उर्फ आजो व एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारी गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अजबुल मियां उर्फ आजो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं दूसरे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.