गुमला, जगरनाथ पासवान : झारखंड विधानसभा सत्र के शून्यकाल के दौरान गुमला विधायक भूषण तिर्की द्वारा राज्य के हरा राशन कार्डधारियों के मुद्दे को उठाये जाने एवं प्रभात खबर में छपी खबर का असर हुआ है. हरा राशन कार्डधारियों की निराशा जल्द ही दूर होने की संभावना है. उम्मीद है कि छह माह का राशन एक बार में ही मिलेगा. इसके लिए झारखंड सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता मामले के निदेशालय द्वारा राज्य के नौ जिलों के जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) को पत्र जारी किया गया है.
छह माह का राशन एक बार मिलेगा
राज्य के गुमला समेत हजारीबाग, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा डीएओ को पत्र जारी किया है. जिसमें माह नवंबर 2022 से अप्रैल 2023 तक के लिए झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (जेएसएफएसएस) से आच्छादित सभी परिवारों के बीच चावल वितरण करने संबंधित आदेश है. आदेश के तहत अन्य राशन कार्डधारियों के साथ उपरोक्त जिलों के हरा राशन कार्डधारियों को न केवल गत वर्ष नवंबर एवं दिसंबर माह तथा इस वर्ष जनवरी, फरवरी, मार्च और आने वाले माह अप्रैल का चावल एकमुश्त मिलेगा, बल्कि इसके बाद हर माह सुचारू रूप से मिलेगा.
पांच किग्रा प्रति सदस्य चावल मिलने का आदेश
जिला आपूर्ति कार्यालय, गुमला से मिली जानकारी के अनुसार जिन योग्य लाभुकों का लाल और पीला कार्ड नहीं बन सका था. वैसे लाभुकों का झारखंड सरकार द्वारा हरा कार्ड बनाया गया है. गत वर्ष अक्टूबर माह तक हरा कार्ड वाले राशन कार्डधारियों को कार्ड से चावल मिला है. लेकिन नवंबर माह से चावल मिलना बंद हो गया. अब झारखंड सरकार ने सभी राशन कार्डधारियों के बीच प्रति सदस्य पांच किग्रा चावल वितरण सुनिश्चित करने संबंधित आदेश जारी किया है.
12780 कार्ड से 45,534 सदस्यों को मिलेगा पांच-पांच किग्रा चावल
गुमला जिला में कुल 12780 योग्य परिवार (लाभुकों) का हरा राशन कार्ड बना है. उन सभी 12780 राशन कार्ड के कुल सदस्यों की संख्या 45534 है. जिसमें जारी प्रखंड के 452 कार्डधारियों के 1728 सदस्य, बसिया में 1065 कार्डधारियों के 3768 सदस्य, बिशुनपुर के 636 कार्डधारियों के 2201 सदस्य, चैनपुर के 615 कार्डधारियों के 2515 सदस्य, डुमरी के 534 कार्डधारियों के 1897 सदस्य, घाघरा के 1195 कार्डधारियों के 4529 सदस्य, गुमला (ग्रामीण) 2636 कार्डधारियों के 7885 सदस्य, गुमला (नप) के 496 कार्डधारियों के 1777 सदस्य, कामडारा के 612 कार्डधारियों के 2117 सदस्य, पालकोट के 1156 कार्डधारियों के 3978 सदस्य, रायडीह के 834 कार्डधारियों के 2763 सदस्य, सिसई के 1609 कार्डधारियों के 5780 सदस्य तथा भरनो प्रखंड के 940 कार्डधारियों के 3486 सदस्य हैं.
राशन कार्डधारियों के राशन की नहीं होगी सकेगी चोरी
राशन कार्डधारियों को कम राशन मिलने की समस्या का समाधान सरकार ने निकाल लिया है. सरकार के नये आदेश के तहत वितरण होने वाले राशन में अब राशन डीलर कार्डधारियों के राशन की चोरी नहीं कर सकेंगे. अब राशन कार्डधारियों के बीच वितरण होने वाला चावल प्रति पैकेट पांच किग्रा का रहेगा. चावल आपूत्र्ति करने वाले एजेंसियों द्वारा 50 किग्रा के जूट के बोरा में पांच-पांच किग्रा का 10 पैकेट देगा. जिसे राशन डीलरों द्वारा कार्डधारियों के बीच राशन कार्ड के प्रति सदस्य के लिए एक पैकेट देगा. इसके लिए सरकार द्वारा एजेंसियों के लिए भी आदेश जारी किया गया है.
हरा राशन कार्डधारियों को मिलेगा चावल : गुमला डीएसओ
गुमला डीएसओ गुलाम समदानी ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी राशन कार्डधारियों के बीच राशन वितरण सुनिश्चित करने संबंधित आदेश जारी किया है. आदेश के तहत हरा राशन कार्डधारियों को भी चावल मिलने की संभावना बढ़ गयी है. क्योंकि पिछले साल नवंबर माह से हरा राशन कार्डधारियों को चावल बंद था. उम्मीद है कि आने वाले महीने में पिछले साल नवंबर व दिसंबर तथा इस साल के अप्रैल माह तक चावल एक बार में ही मिलेगा.