झारखंड : जड़ी-बूटी से इलाज करने के बहाने स्कूली छात्रा से जंगल में दुष्कर्म, पुलिस ने ओझा को भेजा जेल

पैर में दर्द के कारण छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया था. छात्रा के पिता से ओझागुणी करने वाले सीताराम साय का परिचय था. सीताराम जब छात्रा के घर पहुंचा तो उसके पैर के दर्द के बारे में जानकारी मिली. इस पर सीताराम ने कहा कि जंगल में एक जड़ी-बूटी मिलती है. उससे छात्रा के पैर का दर्द ठीक हो जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2023 9:52 PM

गुमला, दुर्जय पासवान. गुमला में जंगली जड़ी-बूटी से इलाज करने के बहाने स्कूली छात्रा से जंगल में दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रोघाडीह दीपाटोली गांव के ओझा सीताराम साय को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. घटना चैनपुर प्रखंड का है. छात्रा स्कूल में पढ़ती है. उसके पैर में महीनों से दर्द है. गांव में ही उसका इलाज चल रहा है. ये जानकारी थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने दी.

जड़ी-बूटी के बहाने जंगल में किया दुष्कर्म

थाना प्रभारी नीतीश कुमार बताया कि पैर में दर्द के कारण छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया है. छात्रा के पिता से ओझागुणी करने वाले सीताराम साय का परिचय था. सीताराम जब छात्रा के घर पहुंचा तो उसके पैर के दर्द के बारे में जानकारी मिली. इस पर सीताराम ने कहा कि जंगल में एक जड़ी-बूटी मिलती है. उससे छात्रा के पैर का दर्द ठीक हो जायेगा, परंतु जंगल से जड़ी-बूटी लाने के लिए छात्रा को खुद जंगल जाना पड़ेगा. तीन फरवरी को छात्रा अकेले जंगल गयी. वह जंगल में जड़ी बूटी-खोज रही थी. तभी पीछे से सीताराम साय पहुंच गया.

Also Read: निशिकांत दुबे ने अदाणी मामले में राहुल गांधी ‍व कांग्रेस पर किया पलटवार, नेशनल हेराल्ड को लेकर कही ये बात

पुलिस ने ओझा को भेजा जेल

जंगल में ओझा ने छात्रा को जान से मारने की धमकी भी दी और दुष्कर्म किया. घटना के दिन छात्रा घर आ गयी. डर से किसी को कुछ नहीं बताया. छह फरवरी को जब छात्रा के पेट में दर्द हुआ तो उसने अपने माता-पिता को घटना की जानकारी दी. छह फरवरी को परिजन कुरूमगढ़ थाना पहुंचे और आरोपी सीताराम के खिलाफ केस दर्ज किया. पुलिस ने सोमवार की रात को उसके घर से गिरफ्तार किया और मंगलवार को जेल भेज दिया. लड़की की गुमला अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी.

Also Read: झारखंड: नहाने के दौरान फिसलकर तालाब में डूबा 3 साल का मासूम, बचाने के लिए छलांग लगायी नानी की भी डूबने से मौत

Next Article

Exit mobile version