पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड की आदिम जनजाति महिला से की बात, बोले-इस बार पक्के घर में मनेगी दीपावली

पीएम नरेंद्र मोदी को गुमला की शशिकिरण बृजिया ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में अब सरकार की योजनाएं पहुंचने लगी हैं. सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. शशिकिरण की बात सुनने के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार पूरी ताकत लगा रही है कि हमारे अति पिछड़ी जनजाति भाई-बहनों तक सरकार की हर योजना पहुंचे.

By Guru Swarup Mishra | January 15, 2024 5:39 PM

गुमला, दुर्जय पासवान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड के टुटवापानी गांव की विलुप्तप्राय आदिम जनजाति की शशिकिरण बृजिया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधी बात की. पीएम जनमन महाअभियान के तहत प्रधानमंत्री ने आदिम जनजातियों की स्थिति व केंद्र सरकार की योजनाएं पठारी क्षेत्रों में पहुंचने की जानकारी लेने के लिए आदिम जनजाति महिला से बातचीत की. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार जनजाति समुदाय के लोग दीपावली पक्के घर में मनाएंगे.

सरकारी योजनाओं का मिल रहा है लाभ

शशिकिरण बृजिया ने पीएम को बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में अब सरकार की योजनाएं पहुंचने लगी हैं. सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. शशिकिरण की बात सुनने के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार पूरी ताकत लगा रही है कि हमारे अति पिछड़ी जनजाति भाई-बहनों तक सरकार की हर योजना पहुंचे. कोई भी अति पिछड़ा भाई-बहन अब सरकार की योजना के लाभ से नहीं छूटेगा.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir: झारखंड के गोड्डा की बहू माधवी मधुकर झा 19 जनवरी को अयोध्या में पेश करेंगी भजन

मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरे होने की गारंटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातचीत के दौरान कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मोदी की गारंटी का मतलब गारंटी पूरे होने की गारंटी है. इस वर्ष दीपावली पर्व सभी जनजाति पक्के घर में मनाएंगे.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जो वर्षों से है वीरान, ये है वजह

Next Article

Exit mobile version