Jharkhand Crime News: गुमला जिला अंतर्गत रायडीह थाने की केमटे पंचायत स्थित कंचोड़ा गांव में जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई रोबर्ट मिंज ने अपने ही बड़े भाई अल्बर्ट मिंज (40 वर्ष) की टांगी से काटकर हत्या कर दी. हत्या की सूचना मिलने पर रायडीह पुलिस घटनास्थल पहुंची. जहां शव को कब्जे में करते हुए आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर थाना ले आयी.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, कुछ वर्ष पहले से ही इनके बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जनवरी माह में गांव में पंच बैठाकर जमीन का बंटवारा कर दिया गया, लेकिन छोटा भाई बंटवारा को लेकर संतुष्ट नहीं था. दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से नोकझोंक चलता आ रहा था. शनिवार शाम को रोबर्ट मिंज शराब के नशे में था और नशे में अपने बड़े भाई अल्बर्ट मिंज से जमीन को लेकर झगड़ा करने लगा. झगड़ा के दौरान छोटे भाई रोबर्ट मिंज ने घर पर रखी टांगी उठायी और अपने बड़े भाई के सिर और गर्दन में वार कर दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी.
भाई की हत्या का आरोपी को भेजा जेल
रायडीह पुलिस ने कंचोड़ा निवासी अलबर्ट मिंज के हत्या के आरोपी भाई रॉबर्ट मिंज को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. इंस्पेक्टर बैजू उरांव ने कहा कि शनिवार को रॉबर्ट मिंज ने जमीन विवाद में टांगी से काटकर अपने बड़े भाई अलबर्ट मिंज की हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मौके पर थाना प्रभारी अमित कुमार, एसआई अभिनव कुमार, एसआई धनंजय कुमार, एसआई महेश पासवान, एएसआई तपेश्वर बैठा समेत अन्य मौजूद थे.