Jharkhand News: गुमला जिला अंतर्गत घाघरा थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. मामला सरांगो पंचायत का है. पंचायत की एक नाबालिग 27 फरवरी की सुबह अपने गांव के बगल में स्थित तालाब में नहाने के लिए गयी थी. इसी दौरान चार युवक अचानक तालाब के पास पहुंचे और लड़की का मुंह दबाकर उसे बगल स्थित झाड़ी में ले गये. उसके बाद चारों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया.
नाबालिग सहित चार आरोपी गिरफ्तार
सूचना मिलते ही थानेदार अमित कुमार चौधरी, एसआई टेकलाल महतो, जयश्री मिंज व गणेश चौड़े सहित कई पुलिस पदाधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आदर पोखराटोली निवासी महावीर उरांव, आदर चट्टी निवासी भूषण उरांव, इटकिरी गांव निवासी अमित उरांव के अलावा एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है.
क्या है मामला
इस संबंध में एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल और थानेदार अमित कुमार चौधरी ने बताया कि सरांगो पंचायत की एक नाबालिग 27 फरवरी की सुबह अपने गांव के बगल स्थित तालाब में नहाने के लिए गयी थी. इसी दौरान चार युवक अचानक तालाब के पास पहुंचे और युवती का मुंह दबाकर उसे बगल स्थित झाड़ी पर ले गये. चारों ने दुष्कर्म किया. जिसके बाद नाबालिग को उसी हालात में छोड़कर चारों फरार हो गये. जिसके बाद लड़की घर पहुंची. डर औरशर्म के कारण यह बात घर वालों को भी नहीं बतायी.
पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
दो दिन के बाद लड़की की तबीयत खराब हो गयी. तब दो मार्च को नाबालिग अपनी मां के समक्ष रो-रोकर घटना की सारी जानकारी दी. जिसके बाद तीन मार्च को नाबालिग पीड़िता के साथ परिजन घाघरा थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराया. जिसके बाद 24 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसडीपीओ ने बताया कि नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सभी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया है.