गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला पुलिस को गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. एक पिकअप वैन से पुलिस ने गांजा बरामद किया है. 433 किलो गांजे की कीमत करीब 26 लाख रुपये आंकी गयी है. इस मामले में पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार भी किया है. इसमें पिकअप वैन ड्राइवर उत्तर प्रदेश के भधोही ज्ञानपुर निवासी अक्षय कुमार उर्फ नन्हे (22 वर्ष) और सह चालक ब्लास्टर चमार (34 वर्ष) है. पुलिस ने दोनों गांजा तस्करों को जेल भेज दिया.
पिकअप वैन पलटने से खुली पोल
जानकारी के अनुसार, गुमला शहर के पालकोट रोड के बेहराटोली के समीप एक प्याज लदा पिकअप वैन पलटने की सूचना पर थानेदार विनोद कुमार और पुलिस गश्ती वाहन घटनास्थल पर पहुंचे. जहां वाहन में फंसे चालक अक्षय कुमार और सह चालक ब्लास्टर चमार (34 वर्ष) को वाहन से निकाला गया. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद पुलिस ने वाहन में लदे प्याज के बोरो की जांच की. प्याज के नीचे छिपाकर रखे 13 बोरा गांजा बरामद हुआ. गांजा का बोरा सात, साढ़े छह एवं पांच केजी का था जिसे जब्त कर थाना लाया गया.
बिहार के औरंगाबाद जा रहा था पिकअप वैन
इस संबंध में एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि गांजा का वजन 433 किलोग्राम है. पुलिस ने सफेद रंग की पिकअप वैन को भी जब्त किया. गिरफ्तार चालक और उप चालक दोनों आपस में रिश्तेदार हैं. दोनों संबलपुर से सारिका नामक व्यक्ति की सब्जी मंडी से गांजा की खेप लेकर बिहार के औरंगाबाद जा रहे थे. गुमला पहुंचने पर गश्ती वाहन को देखकर काफी तीव्रगति से गाड़ी को भगाने के क्रम में बेहराटोली मुंशी लॉज के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे गाड़ी पकड़ में आया है.
औरंगाबाद सब्जी मंडी पहुंचना था खेप
उन्होंने बताया कि गांजा की खेप बिहार के औरंगाबाद सब्जी मंडी में मनोज कुमार चौरसिया के यहां पहुंचाना था. पुलिस उसके नाम सहित बताये गये अन्य बिंदुओं की जांच कर रही है. जांच के बाद आगे और भी खुलासा होगा. मौके पर थानेदार विनोद कुमार, एसआई सुदामा राम, दिलीप टुडू, विवेक चौधरी, मोहम्मद मोज्जमिल सहित गुमला पुलिस के जवान शामिल थे.