कुजाम माइंस कैंप पर नक्सली हमला मामले में गुमला के गुरदारी थानेदार हटे, कुंदन कुमार बनें नये थाना प्रभारी

jharkhand news: गुमला के बिशुनपुर क्षेत्र स्थित कुजामपट माइंस में नक्सली हमला को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने गुरदारी थानेदार को हटा दिया है. अब इसकी जगह गुमला सदर थाना में पदस्थापित एसआइ कुंदन कुमार लेंगे. 7 जनवरी, 2022 को नक्सलियों ने हमला कर 27 गाड़ियों को जला दिया था.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 18, 2022 9:43 PM

Jharkhand news: गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना स्थित कुजामपाट माइंस के कैंप में गत 7 जनवरी को भाकपा माओवादी के नक्सलियों ने हमला कर 27 गाड़ियों को जला दिया था. इस नक्सली हमला को लेकर गुमला एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब काफी गंभीर दिखे. 10 दिन के बाद कार्रवाई करते हुए गुरदरी थाना के थानेदार अनंत शर्मा को हटा दिये हैं. श्री शर्मा को थानेदार से हटाने के बाद गुमला सदर थाना में पदस्थापित एसआइ कुंदन कुमार का गुरदरी थाना के नये थानेदार बनाया गया है.

कुंदन कुमार ने गुमला सदर थाना में ड्यूटी के दौरान अपराधियों व उग्रवादियों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाया है. इसलिए श्री कुमार को गुरदरी थाने की कमान सौंपा गया है. जिससे नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सफलता प्राप्त किया जा सके. इधर, कुंदन कुमार के सम्मान में गुमला सदर थाना परिसर में विदाई कार्यक्रम हुआ.

Also Read: ग्राउंड रिपोर्ट: झारखंड के इतिहास में पहली बार माइंस में सबसे बड़ा नक्सली हमला, करीब 11 करोड़ का नुकसान

गुमला के थानेदार मनोज कुमार ने एसआइ कुंदन कुमार को माला पहनाकर व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि एसआइ कुंदन कुमार एक जुझारू पुलिस ऑफिसर हैं. वे एक मृदुभाषी व सरल इंसान हैं. इनकी गुमला में पदस्थापना काफी सराहनीय रहा है. इनकी जितनी प्रशंसा की जाय, वह कम है. मौके पर एसआइ विमल कुमार, मोहम्मद शारिक अली, मोहम्मद मोजम्मिल आलम, एसआइ बबलू बेसरा, मोहम्मद सगीर आलम सहित सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.

Next Article

Exit mobile version