Gumla crime news : दो करोड़ रुपये की नशीली दवाओं के साथ चार गिरफ्तार

रायडीह पुलिस ने नशीली दवा के चार कारोबारियों को पकड़ा है. उन लोगों के पास से नशीली दवा भी बरामद हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2020 7:41 AM

रायडीह पुलिस ने नशीली दवा के चार कारोबारियों को पकड़ा है. उन लोगों के पास से नशीली दवा भी बरामद हुई है. कारोबारियों के पास से दो कार, एक बाइक, छह मोबाइल समेत अन्य सामान पुलिस ने बरामद की है. रायडीह थाना पुलिस को सिलम गांव के समीप वाहन चेकिंग अभियान के दौरान यह सफलता मिली है.

वहीं इन चार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 22 सितंबर को रांची से करीब दो करोड़ रुपये की नशीली दवा बरामद की थी. ये चारों आरोपी रांची से ही नशीली दवा लेकर रायडीह के रास्ते जा रहे थे, तभी नशा बांटने वाले कारोबारियों के बड़े गैंग का पता रायडीह पुलिस को चला. एसडीपीओ कुलदीप कुमार ने बताया कि ओनरेक्स सिरप के साथ कांसीर निवासी इस्लाम अंसारी को गिरफ्तार किया.

उसकी निशानदेही पर अन्य तीन आरोपी को पांच पेटी अवैध सिरप के साथ पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि इस्लाम अंसारी के पकड़े जाने के बाद उससे फोन कॉल करा कर उसके सहयोगी रांची के रातू रोड शास्त्री चौक निवासी रवि कुमार वर्मा, रातू रोड आर्यापुरी रांची निवासी अमित कुमार चौरसिया, तिवारी गली शास्त्री चौक सुखदेव नगर निवासी ओमप्रकाश तिवारी से सिरप मंगवाया गया.

जिसके बाद पुलिस द्वारा गठित टीम ने उपरोक्त आरोपी को पांच पेटी सिरप के साथ भरनो के समीप से गिफ्तार किया. इन तीनों आरोपियों की निशानदेही पर रांची के रातू से भारी मात्रा में प्रतिबंधित सिरप व दवा बरामद की गयी, जिसे रांची पुलिस व औषधि निरीक्षक द्वारा दो करोड़ का बताया गया है. इस मामले का एक अन्य आरोपी छोटू सिंह रांची में छापीमारी के दौरान भागने में सफल रहा.

रायडीह पुलिस को छापीमारी के दौरान 345 बोलत 100 एमएल ओनरेक्स कफ सिरप, 340 बोतल 100 एमएल फिसीरेक्स कफ सिरप, दो कार, एक बाइक, छह मोबाइल व डायरी, बैंक पासबुक बरामद किया गया.

छापामारी टीम में थाना प्रभारी संजय कुमार, पुअनि मुकेश कुमार, पुअनि कृष्णा कुमार गुप्ता, पुअनि सत्यम गुप्ता, सअनि फागुराम उरांव, आरक्षी पितांबर भगत, संजय खड़िया व चालक लेदा मुंडा शामिल थे. छापामारी दल के सभी पुलिस कर्मियों को एसपी के द्वारा सम्मानित किया जायेगा.

अवैध कारोबार में संलिप्त आरोपी

रायडीह थाना के कांसीर निवासी इस्लाम अंसारी, रांची के रातू रोड शास्त्री चौक निवासी रवि कुमार वर्मा, रातू रोड आर्यापुरी रांची निवासी अमित कुमार चौरसिया व तिवारी गली शास्त्री चौक सुखदेव नगर निवासी ओमप्रकाश तिवारी शामिल हैं.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version