गुमला जिला के इस पंचायत में एक माह में 15 से ज्यादा मौत, लेकिन कोरोना गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां, हड़िया-दारू की भी बिक्री जोरदार

जहां लोगों को हड़िया पीते हुए देखा जा रहा है. वहीं पंचायत के करीब 40 प्रतिशत लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. पंचायत में एक महीने में 15 से अधिक लोगों की मौत हुई है. इसमें कुछ लोग कोरोना वायरस से मरे हैं. जबकि कुछ मृतकों में कोरोना के लक्षण थे. परंतु उन लोगों ने कोरोना की जांच नहीं करायी थी. मरनेवाले सभी लोग वृद्ध थे.

By Prabhat Khabar | May 24, 2021 12:19 PM

गुमला : गुमला शहर से सटी पुग्गू पंचायत में कोरोना का कहर शुरू हुआ, तो प्रशासन अलर्ट मोड में आया. पंचायत में कोरोना जांच व टीकाकरण में तेजी लायी गयी. इससे फिलहाल पंचायत में कोरोना संक्रमण का असर कम हो रहा है. परंतु अभी भी पंचायत की 35 से 40 प्रतिशत आबादी लापरवाह है. लोग सर्दी, खांसी, बुखार होने के बाद भी कोरोना जांच नहीं करा रहे हैं और हड़िया दारू का सेवन कर रहे हैं. यहां कई जगह हड़िया की बिक्री होती है.

जहां लोगों को हड़िया पीते हुए देखा जा रहा है. वहीं पंचायत के करीब 40 प्रतिशत लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. पंचायत में एक महीने में 15 से अधिक लोगों की मौत हुई है. इसमें कुछ लोग कोरोना वायरस से मरे हैं. जबकि कुछ मृतकों में कोरोना के लक्षण थे. परंतु उन लोगों ने कोरोना की जांच नहीं करायी थी. मरनेवाले सभी लोग वृद्ध थे.

यहां बता दें कि जिस तेजी से कोरोना महामारी फैली थी. प्रशासन ने समय पर इस पंचायत में जांच व टीकाकरण करा कर कई लोगों को कोरोना से मरने से बचाया है. प्रशासन की नजर अभी भी इस पंचायत पर है. हर सप्ताह व 10 दिन में कैंप लगा कर जांच की जा रही है. वहीं पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र है. जहां एक नर्स व कंपाउंडर ड्यूटी पर रहते हैं. सहिया द्वारा गांव के घर-घर सर्वे का काम किया जा रहा है. जिससे बीमार लोगों की जांच करायी जा सके.

मरनेवालों में 99 प्रतिशत वृद्ध हैं :

पुग्गू पंचायत में एक महीने में 15 से अधिक लोगों की मौत हुई है. मरनेवाले सभी लोगों की उम्र 50 वर्ष से ऊपर थी. सिर्फ एक युवक कोरोना से मरा है. बाकी सभी मरनेवाले वृद्ध लोग थे. सरकारी रिपोर्ट के अनुसार पुग्गू में कोरोना वायरस से पांच लोगों की मौत हुई है. परंतु पंचायत की ग्राउंड रिपोर्टिंग से पता चला है कि इसमें कई ऐसे लोग भी मरे हैं, जो पहले से बीमार थे. परंतु उनमें कोरोना जैसे लक्षण सर्दी, खांसी व बुखार थे. एक समाजसेवी द्वारा मृतकों का नाम उपलब्ध कराया गया है.

मृतकों के नाम इस प्रकार है :

अनिल एक्का, सुखदेव लकड़ा, पैत्रुष तिग्गा, खिस्तोफर मिंज, जुलियस मिंज, विरेंद्र बखला, कमला देवी, महेंद्र तिर्की, करमडीपा में एक बुजुर्ग महिला, बेहराटोली में तीन लोग, नावाटोली एवं दाऊद नगर में तीन लोगों की मौत हुई है. ये मौत कोरोना से हुई है, ऐसा दावा प्रभात खबर नहीं करता. परंतु लोगों से बात करने पर पता चला कि जितने भी लोग मरे हैं. उनमें कोरोना के लक्षण जैसी बीमारी थी.

मुखिया बुधू टोप्पो की सुनिए :

पुग्गू पंचायत के मुखिया बुधू टोप्पो हैं. इन्हें भी हल्की बीमारी है. प्रशासन से मिली दवा का सेवन कर रहे हैं. शनिवार को जब प्रभात खबर के प्रतिनिधि पंचायत के दौरा में पहुंचे तो मुखिया अपने घर पर थे. साथ में उपमुखिया भी थे. दोनों प्रतिनिधि कोरोना वायरस के नियंत्रण व हर घर की जांच को लेकर मंत्रणा कर रहे थे. मुखिया से बात करने पर उन्होंने दावा किया है कि 10 से अधिक लोगों की मौत हुई है. लेकिन सभी वृद्ध थे.

सिर्फ सिर्फ एक जवान युवक की मौत हुई है. पंचायत के 60 प्रतिशत लोग मास्क का उपयोग कर रहे हैं. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासन कोरोना जांच व टीकाकरण हर सप्ताह व 10 दिन में कराने लगा है. अप्रैल माह के शुरू में जिस तेजी से कोरोना महामारी थी. अब पंचायत में कम हो रही है. परंतु अभी भी कुछ लोग सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं करते हैं. ऐसे लोगों को कोरोना जांच कराने व टीका लेने के लिए कहा गया है. पंचायत के सभी गांव में सहिया सर्वे कर रही हैं, मेडिकल किट बांटा जा रहा है. होम कोरेंटिन में 15 लोग हैं.

सक्रिय हुआ प्रशासन

कोरोना महामारी बढ़ी तो पंचायत में जांच व टीकाकरण में आयी तेजी.

सहिया द्वारा पुग्गू पंचायत के घर-घर सर्वे का काम किया जा रहा है.

पुग्गू पंचायत का फैक्ट फाइल
पंचायत की आबादी 6800

कोरोना जांच हुई 500+

पॉजिटिव, होम कोरेंटिन 15

वैक्सीन का पहला डोज 400

वैक्सीन का दूसरा डोज 250

अब तक कोरोना से मौत 05+

अब तक लगे हेल्थ कैंप 06

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version