नहीं मिली नौकरी, तो आत्मदाह का प्रयास

बसिया (गुमला) : 20 साल पहले जिसके पिता की दान की गयी चार एकड़ जमीन पर रेफरल अस्पताल बना है, उसी के पुत्र को आश्वासन मिलने के बाद भी अस्पताल में नौकरी नहीं मिली. इससे नाराज फेकू राम ने मंगलवार को अस्पताल परिसर में अपने शरीर पर तेल उड़ेल कर आत्मदाह करने का प्रयास किया. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 26, 2017 6:23 AM
बसिया (गुमला) : 20 साल पहले जिसके पिता की दान की गयी चार एकड़ जमीन पर रेफरल अस्पताल बना है, उसी के पुत्र को आश्वासन मिलने के बाद भी अस्पताल में नौकरी नहीं मिली. इससे नाराज फेकू राम ने मंगलवार को अस्पताल परिसर में अपने शरीर पर तेल उड़ेल कर आत्मदाह करने का प्रयास किया. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे आत्मदाह करने से रोका. एसडीओ अमर कुमार के आश्वासन पर फेकू मान गया.
एसडीओ ने कहा कि फेकू को दैनिक मानदेय पर नौकरी दी जायेगी. फेकू ने बताया कि 20 साल पहले उसके पिता ने बसिया रेफरल अस्पताल के लिए चार एकड़ जमीन दान दी थी. पिता को आश्वासन दिया गया था कि जमीन दान के बदले परिवार के किसी एक सदस्य को अस्पताल में नौकरी देंगे.

Next Article

Exit mobile version