गुमला : थाना क्षेत्र के नवाडीह मोड़ के समीप चलती टेंपो से गिरने से अधेड़ भलदम चट्टी निवासी घुरा उरांव (55) गंभीर रूप से घायल हो गया. घुरा के सिर व दोनों पैरों के घुटनों में गहरी चोट लगी है. गुमला जिप अध्यक्ष सतवंती देवी ने उसे इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल में भरती कराया है.
जानकारी के अनुसार घुरा भलदम चट्टी से शादी समारोह में भाग लेने के लिए एक टेंपो में बैठ कर टोटो जा रहा था. इसी क्रम में नवाडीह मोड़ के समीप वह टेंपो से गिर पड़ा. वह सड़क पर ही लगभग 10 कदम तक लुढ़कते हुए एक गड्ढे में जा गिरा. वहां से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने घुरा को अस्पताल भेजने की व्यवस्था कर रहे थे.
इसी दौरान घाघरा से गुमला की ओर आ रही जिप अध्यक्ष घटना स्थल पर रूकीं. वस्तुस्थिति की जानकारी ली और घायल घुरा को अपने वाहन में बैठा कर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल लेकर पहुंची. जहां उसका प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में ही एडमिट कर लिया गया.