– आगजनी में वर्ग प्रथम से अष्टम की किताबें हुई जल कर राख
– बेंच डेस्क भी हुए प्रभावित
चैनपुर (गुमला) : चैनपुर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत बरवे नगर पड़हाटोली स्थित राजकीय मध्य विद्यालय चैनपुर में रविवार की शाम असामाजिक तत्वों ने विद्यालय में रखे वर्ग प्रथम से अष्टम के किताबों को आग लगा दी.
आग लगा देने से किताबें पूरी तरह जल कर राख हो गयी. आगजनी से विद्यालय की कुरसी, बेंच डेस्क, सिनटेक्स भी जल कर राख हो गये. रविवार की शाम 5:30 बजे विद्यालय भवन से धुआं निकलते देख ग्रामीण विद्यालय भवन पहुंचे. विद्यालय में आग लगा देख कर ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया.
इधर घटना की सूचना मिलने पर भी विद्यालय प्रधान सुबोध केरकेट्टा विद्यालय नहीं पहुंचे. जिससे विद्यालय में हुई आगजनी से हुए नुकसान की प्राथमिकी न तो चैनपुर थाना में दर्ज करायी गयी है और न ही इसकी जानकारी शिक्षा विभाग को दी गयी है.