गुमला : गुमला में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से फेल है. अवैध पार्किग और सवारी वाहनों का मेन रोड के विभिन्न स्थानों पर रूकने के कारण गुमला शहरी क्षेत्र के विभिन्न मुख्य चौक-चौराहों में आये दिन जाम की स्थिति बन जाती है.
जिस कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है. सबसे ज्यादा परेशानी पैदल, रिक्शा और मोटरसाइकिल पर चलने वालों को हो रही है. जाम के कारण आये दिन छोटी-मोटी दुर्घटनायें भी हो रही है. इसके बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा इस समस्या से निबटने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है.
हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा शहर के टावर चौक और पटेल चौक के मुख्य चौराहा पर ट्रैफिक पुलिस की बहाली की गयी है. टावर चौक की ट्रैफिक पुलिस प्राय: समीप में ही बने पुलिस शेड और पटेल चौक की ट्रैफिक पुलिस चौक के समीप स्थित निप्रा रेस्ट हाऊस के समीप आराम फरमाते रहते हैं. इन मुख्य मार्गो में सड़क जाम का मुख्य कारण पार्किग की व्यवस्था का नहीं होना है.
गुमला शहरी क्षेत्र के सभी मुख्य मार्गो में लोग जहां-तहां अपने वाहनों को खड़ा कर खरीदारी करने के लिए दुकानों में घुस जाते हैं. लोग अवैध रूप से पार्किग करते हैं. नतीजतन आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न होते रहती है. स्व ललित उरांव बस पड़ाव से निकलने वाली दर्जनों सवारी वाहन भी सड़क पर रुकते-रुकते यात्रियों को उठाते हुए आगे बढ़ते हैं.
भारी मालवाहक वाहन के शहर में प्रवेश करने के बाद उत्पन्न जाम की स्थिति और भी भयावह हो जाती है. पुलिस प्रशासन सब कुछ देखते और जानते हुए भी समस्या के समाधान के लिए कुछ नहीं कर रहा है.