Advertisement
दो हार्डकोर नक्सलियों के घर की कुर्की
बिशुनपुर(गुमला) : गुमला पुलिस ने भाकपा माओवादी के दो हार्डकोर नक्सलियों के घर की कुर्की जब्ती की. घर का सारा सामान पुलिस ने जब्त कर लिया है. सभी सामान बनालात पुलिस पिकेट में रखा गया है. जिस समय कुर्की जब्ती की गयी, उस समय डर से घर के लोग भाग गये. पुलिस ने हर एक […]
बिशुनपुर(गुमला) : गुमला पुलिस ने भाकपा माओवादी के दो हार्डकोर नक्सलियों के घर की कुर्की जब्ती की. घर का सारा सामान पुलिस ने जब्त कर लिया है. सभी सामान बनालात पुलिस पिकेट में रखा गया है. जिस समय कुर्की जब्ती की गयी, उस समय डर से घर के लोग भाग गये. पुलिस ने हर एक कमरे की तलाशी भी ली है. सबसे पहले पुलिस ने बिशुनपुर थाना क्षेत्र के रेहेलदाग गांव में अभियान चलाया. सबजोनल कमांडर मदन यादव के घर की कुर्की जब्ती की.
इसके बाद निरासी गांव पहुंची, जहां लातेहार जिला के साउथ क्षेत्र के माओवादी के जोनल सचिव बलराम उरांव के घर से सारा सामान जब्त किया. काफी मात्र में दोनों के घरों में अनाज व नया बक्सा रखा हुआ था. घर के कपड़े व खाने-पीने का सामान था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया़ जब्त सामानों को पुलिस एक ट्रैक्टर से बनालात पुलिस पिकेट लायी है.
जिस ट्रैक्टर में सामान लदा हुआ था, उस ट्रैक्टर के पीछे पीछे एसपी भीमसेन टुटी व एएसपी पवन कुमार सिंह खुद बाइक में चल रहे थे. एसपी ने बताया कि दोनों नक्सलियों के खिलाफ कुर्की जब्ती का वारंट निकला था. इसी के तहत कुर्की की गयी है. दोनों नक्सलियों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement