Advertisement
15 दिन में डकैतों को पकड़ने का निर्देश
चैनपुर(गुमला) : चैनपुर के मिशन बैंक में पुरोहित व धर्मबहनों को बंधक बना कर हुए 5.50 लाख रुपये लूटपाट के मामले में एसपी भीमसेन टुटी गंभीर हैं. उन्होंने चैनपुर थाना प्रभारी श्याम बिहारी मांझी को 15 दिन के अंदर अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया है. एसपी से मिले निर्देश के बाद थानेदार ने मंगलवार […]
चैनपुर(गुमला) : चैनपुर के मिशन बैंक में पुरोहित व धर्मबहनों को बंधक बना कर हुए 5.50 लाख रुपये लूटपाट के मामले में एसपी भीमसेन टुटी गंभीर हैं. उन्होंने चैनपुर थाना प्रभारी श्याम बिहारी मांझी को 15 दिन के अंदर अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया है. एसपी से मिले निर्देश के बाद थानेदार ने मंगलवार को चैनपुर के कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया. श्रीनगर जंगल व आसपास के इलाकों में छानबीन की. रविवार की रात को दस अपराधियों ने मिशन बैंक में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.
मिशन बैंक लूटपाट की निंदा
राष्ट्रीय ईसाई महासंघ जिला समिति, गुमला ने चैनपुर के मिशन बैंक में हुई लूटपाट की घटना की निंदा की है. पुलिस प्रशासन से अपराधियों को पकड़ने की मांग की है. वक्ताओं ने कहा है कि बैंक में जो पैसा था, वह आम जनता की मेहनत से कमाई का पैसा है. उक्त पैसे को गरीब लोगों को लोन दिया जाता है.
महासंघ ने चैनपुर के गरीब किसान लोगों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. निंदा करनेवालों में जिला संयोजक, जिला अध्यक्ष सजीत पन्ना, संगठन सचिव अमित एक्का, सचिव ललित कुजूर, सह सचिव होशियाना तिर्की, मंजु बेक, जेबियर एक्का, रॉबर्ट टोप्पो व तेलेस्फोर एक्का शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement