Advertisement
गांव पहुंचा प्रशासन जाना लोगों का दर्द
गुमला : बिशुनपुर प्रखंड के पहाड़ पर स्थित पोलपोल पाट गांव के आदिम जनजाति (असुर जाति) के लोग कैसे रह रहे हैं, इसकी जानकारी लेने प्रखंड प्रशासन के लोग पहुंचे़ सोमवार को प्रभात खबर में इसी से संबंधित समाचार प्रकाशित की गयी थी़ खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन की नींद खुली. सोमवार को बीडीओ […]
गुमला : बिशुनपुर प्रखंड के पहाड़ पर स्थित पोलपोल पाट गांव के आदिम जनजाति (असुर जाति) के लोग कैसे रह रहे हैं, इसकी जानकारी लेने प्रखंड प्रशासन के लोग पहुंचे़ सोमवार को प्रभात खबर में इसी से संबंधित समाचार प्रकाशित की गयी थी़ खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन की नींद खुली.
सोमवार को बीडीओ के निर्देश पर पंचायत सेवक वीरेंद्र भगत, जनसेवक शकील रजा, रोजगार सेपिका लौरेंसिया सारस व मुखिया क्लोस्टीना तिग्गा गांव पहुंचे. गांव में आमसभा का आयोजन किया गया. अधिकारियों ने गांव की एक-एक समस्या को सुना़ लोगों की जरूरतों को पूछा. गांव तक पानी कैसे पहुंचाया जाये, इसपर भी स्थल निरीक्षण कर जानकारी ली. गांव का हाल देख अधिकारी भी चितिंत हुए.
मौके पर ग्रामीणों ने अधिकारियों को गांव की समस्या से अवगत कराया. ग्रामीणों ने पानी, सड़क, शिक्षक, पेंशन के अलावा कई समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया. गांव के लोगों ने प्रभात खबर के प्रति आभार प्रकट किया. लोगों ने कहा कि इतने दिनों तक प्रशासन सोया हुआ था, लेकिन आज प्रभात खबर में खबर छपने के बाद प्रशासन हरकत में आया है़
बीडीओ रविंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद पंचायत के अधिकारियों को गांव भेजा है. गांव में आमसभा हुई है. लोगों की मांग के अनुसार समस्याओं को दूर किया जायेगा. पहली प्राथमिकता पानी की समस्या को दूर करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement