भीषण गरमी से भरनो में पेयजल संकट गहराया
भरनो : प्रखंड में भीषण गरमी से दर्जनों कुएं सुख चुके हैं. जलस्तर नीचे जाने से कई चापानल बेकार पड़े हुए हैं तो कई खराब हैं. कुछ चापानल हैं भी तो काफी मशक्कत के बाद पानी मिलता है. चापानलों में पानी के लिए सुबह से ही लंबी कतार लगी रहती है.
शहर की आबादी लगभग आठ हजार के आसपास है. पेयजल के नाम पर तीन अलग-अलग स्थानों पर मिनी पानी टैंक है, जो विगत छह माह से बंद पड़े है. इसका निर्माण विगत दस वर्ष पूर्व किया गया था. एक डीप बोरिंग कर जेट मशीन के माध्यम से तीनों पानी टैंक में पानी की आपूर्ति की जाती थी.
इससे बाजार टांड के पंडित मुहल्ला, बाजार टांड व शिव मंदिर के समीप रहने वाले लगभग तीन हजार लोगों को लाभ मिलता था. परंतु मशीन में खराबी आ जाने के कारण पानी की आपूर्ति बंद है. मिनी पानी टैंक के संचालन व रख रखाव की जिम्मेवारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने ग्रामीणों के हांथ में दे दी.
कुछ दिनों तक ठीक ठाक से संचालित किया गया. परंतु पिछले कुछ दिनों से ग्रामीणों का सहयोग संचालन समिति को नहीं मिलने के कारण बंद पड़ा है. शहर में चापानल हैं जिसमें आधे से अधिक चापानल मरम्मत के अभाव में खराब पड़े हैं.
कुछ चापानल चालू हैं जिसका जलस्तर नीचे चले जाने से समुचित मात्र में पानी नहीं निकल पाता है. नतीजन लोगों को लंबी दूरी तय कर साइकिल में डब्बा बांध कर पानी लाना पड़ रहा है.