गुमला : आशादीप विद्यालय गुमला की द्वितीय कक्षा की छात्र अलका कुमारी (9) का चयन एनआइवीएच देहरादून विद्यालय के लिए हुआ है. अलका की इंटर तक पढ़ाई अब देहरादून के विद्यालय में होगी.
चयन से अलका के पिता रोपना उरांव, मां चुमना देवी, विद्यालय के केयरटेकर मो जलील, उदय कुमार, तापस कुमार दास, मगदली कुजूर, एतवारी देवी, उषा देवी आदि ने सुमन कुमारी हर्ष व्यक्त किया है. 17 मई को अलका अपने माता-पिता के साथ देहरादून के लिए रवाना होंगी.
22 मई को अलका का नामांकन देहरादून विद्यालय में होगा. इससे पूर्व भी गुमला विद्यालय से नौ बच्चों का चयन अंध विद्यालय लाजपत नगर नई दिल्ली और दो बच्चों का चयन अंध विद्यालय बरियातु रांची के लिए हुआ है.