21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाना भगतों का अनशन शुरू

गुमला : घाघरा सीओ कुमारी गीतांजलि पर जिप सदस्य बॉबी भगत के साथ दुर्व्‍यवहार करने का आरोप लगाते हुए टाना भगतों ने शुक्रवार से समाहरणालय परिसर गुमला में अनिश्चिकालीन आमरण अनशन शुरू किया. टाना भगतों का कहना था कि मामले में अभी तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी है. वहीं महिला टाना भगतों […]

गुमला : घाघरा सीओ कुमारी गीतांजलि पर जिप सदस्य बॉबी भगत के साथ दुर्व्‍यवहार करने का आरोप लगाते हुए टाना भगतों ने शुक्रवार से समाहरणालय परिसर गुमला में अनिश्चिकालीन आमरण अनशन शुरू किया. टाना भगतों का कहना था कि मामले में अभी तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी है.

वहीं महिला टाना भगतों ने समाहरणालय भवन के मेन गेट को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया. इससे भवन आने-जाने वाले अधिकारी, कर्मी व प्रशासनिक अधिकारियों को टाना भगतों के हटने तक परेशानी का सामना करना पड़ा.

आमरण अनशन पर बैठे सभी टाना भगत घाघरा सीओ कुमारी गीतांजलि पर कार्रवाई करने व जिप सदस्या बॉबी भगत दर्ज मामले को हटाने की मांग कर रहे थे. टाना भगत संघ के सचिव कार्तिक टाना भगत ने बताया कि घाघरा सीओ द्वारा जिप सदस्या बॉबी भगत पर झूठा आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

स्कूल में दाखिले के लिए हम टाना भगतों को टाना भगत प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है. हम लोग जब सीओ के पास प्रमाण पत्र बनवाने गये तो सीओ ने प्रमाण पत्र बनाने से इनकार कर दिया. टाना भगतों ने इसकी सूचना जिप सदस्या बॉबी भगत को देते हुए समस्या का समाधान करने की बात कही.

इस पर बॉबी भगत ने सीओ से मुलाकात कर टाना भगतों का प्रमाण पत्र बनाने को कहा. इस पर सीओ ने खुद ही बॉबी भगत से अभद्र व्यवहार किया और झूठा आरोप लगाते हुए बॉबी भगत पर मामला दर्ज करा दिया. चेतावनी दी गयी कि जब तक केस वापस नहीं लिया जाता और सीओ पर कार्रवाई नहीं की जाती तब तक अनिश्चितकालीन आमरण अनशन जारी रहेगा.

इस अवसर पर मदन टाना भगत, बुधवा टाना भगत, दयाल टाना भगत, तिगडु टाना भगत, मंगरा टाना भगत, रामजीत टाना भगत, चैती टाना भगत, सुभाषी टाना भगत, महरंगिया टाना भगत, कृष्णा टाना भगत, सुधवा टाना भगत, एतवा टाना भगत, बंधना टाना भगत, जिता टाना भगत सहित 250 टाना भगत उपस्थित थे.

* गुमला समाहरणालय परिसर में धारा 144 लागू
गुमला : गुमला टाना भगतों की उपायुक्त गुमला कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किये जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी गिरिजाशंकर प्रसाद ने परिसर में धारा 144 लागू कर दी है.

निषेधाज्ञा लागू होने के साथ ही समाहरणालय परिसर गुमला में जुलूस प्रदर्शन व पांच से अधिक व्यक्तियों का जमावड़ा लगाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. इस क्रम में अगर कोई व्यक्ति व संगठन द्वारा समाहरणालय परिसर में जुलूस प्रदर्शन व भीड़ एकत्रित करता है तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. यह जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पदाधिकारी सह मीडिया प्रभारी देवेंद्रनाथ भादुडी ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें