28 गुम 11 में बैठक में फुटपाथ दुकानदार.गुमला. फुटपाथ दुकानदार संघ की बैठक हनुमान मंदिर के समीप टंगरा सब्जी मार्केट परिसर में हुई. अध्यक्षता राम निहोर साव ने की. संघ को मजबूत करने, शहरी योजना का लाभ लेने के लिए फोटो जमा करने का निर्णय लिया गया. वहीं राज्य में बनी सरकार को संघ ने बधाई दी है. साथ ही उम्मीद जतायी है कि इससे राज्य का विकास होगा. फुटपाथ दुकानदारों के लिए भी सरकार योजना चलायेगी. सचिव विनय गोप ने कहा कि 11 जनवरी तक सभी फुटपाथ दुकानदार दो दो फोटो जमा कर दें. पहचान पत्र बनाने में फोटो का उपयोग होगा. गुमला नगर पंचायत द्वारा राष्ट्रीय शहरी योजना का लाभ लेने के लिए भी दो फोटो की जरूरत है. सड़क के किनारे जितने भी दुकान लगती है, उन लोगों को मार्केट में दुकान लगाने के लिए जगह देने की बात नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा है. परंतु अभी तक इस पर पहल नहीं की गयी है. फुटपाथ दुकानदार संघ ने राज्य के नये सीएम रघुवर दास को बधाई देते हुए उनसे दुकानदारों को दर्द समझने की अपील की गयी. बैठक में विजय साहू, विनय गोप, भिखेश्वर नागमणि, विजय राम, बदरी प्रसाद साहू, संजय केशरी, साहिद हुसैन, जग्गू साव, देवकी साव, खिलेश्वर सिंह, विजय प्रसाद केशरी, ओम गोप, सुनील साव, रूपचंदन, श्यामनंदन ठाकुर, रघुनंदन केशरी, महावीर सिंह, नागेंद्र महतो, राजेश सिंह, बहादुर सिंह, विनोद राम, दिनेश गुप्ता, दुर्गा नाग, सूरज नाग, मणिराम महली, संदीप राम सहित कई लोग थे.
BREAKING NEWS
:4:::: फुटपाथ दुकानदारों ने मार्केट में मांगे दुकान
28 गुम 11 में बैठक में फुटपाथ दुकानदार.गुमला. फुटपाथ दुकानदार संघ की बैठक हनुमान मंदिर के समीप टंगरा सब्जी मार्केट परिसर में हुई. अध्यक्षता राम निहोर साव ने की. संघ को मजबूत करने, शहरी योजना का लाभ लेने के लिए फोटो जमा करने का निर्णय लिया गया. वहीं राज्य में बनी सरकार को संघ ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement