25 गुम 19 में माल्यार्पण करते अतिथि.जारी. जारी प्रखंड के पुलुंग गांव में गौ रक्षक शहीद गोविंद साय की पुण्यतिथि मनायी गयी. मुख्य अतिथि कृष्ण चैतन्य ब्रह्मचारी, विजय घोष, संजय कुमार वर्मा, वैद्यनाथ सिंह, गजाधर साय, बिहारी साय ने समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये. विजय घोष ने कहा कि गोविंद साय महान गौ रक्षक के साथ एक धर्मरक्षक भी थे. उन्होंने हिंदू धर्म को व्यवस्थित रखने के लिए गौ की रक्षा करते हुए सन 1988 में अपने प्राण की आहूति दे दी. यह हिंदू धर्म के गर्व की बात है. देश में न तो गौ कटने देंगे और न ही देश को बंटने देंगे की तर्ज पर हमें काम करने की जरूरत है. संजय कुमार वर्मा ने कहा कि गौ माता को राष्ट्र पशु का दरजा मिलना चाहिए. वर्तमान समय में कई स्थानों पर गौ तस्करी हो रही है. जिसे रोकने की जरूरत है. इससे पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत गाजे-बाजे के साथ किया. पारंपरिक रूप से नाचते गाते हुए अतिथियों को समाधि स्थल तक ले जाया गया. मौके पर नंदकिशोर नंद, दिलीप बड़ाइक, रविंद्रनाथ शहदेव, गौतम सिंह, प्र ाद साय, इंद्रदेव सिंह, तुलामन साय, फुदन विश्वकर्मा, मंजित वैद्य सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
शहिद गोविंद साय की पुण्यतिथि मनी
25 गुम 19 में माल्यार्पण करते अतिथि.जारी. जारी प्रखंड के पुलुंग गांव में गौ रक्षक शहीद गोविंद साय की पुण्यतिथि मनायी गयी. मुख्य अतिथि कृष्ण चैतन्य ब्रह्मचारी, विजय घोष, संजय कुमार वर्मा, वैद्यनाथ सिंह, गजाधर साय, बिहारी साय ने समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये. विजय घोष ने कहा कि गोविंद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement