प्रतिनिधि, बिशुनपुरबिशुनपुर प्रखंड के बनारी पल्ली में क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर रात्रि मिस्सा को संबोधित करते हुए पल्ली पुरोहित फादर राजू ने कहा कि बालक यीशु का जन्म मानवों के उत्थान व उनकी सोच बदलने के लिए हुआ था. हम सभी समाज के विकास के लिए कार्य करें. जरूरतमंदों का सहयोग करें. ईश्वर के बताये मार्ग पर चलें. तभी समाज का कल्याण होगा. हम प्रभु की आराधना करें. फादर रफैल ने सभी लोगों से मिल-जुल कर क्रिसमस पर्व उत्साह व खुशी पूर्वक मनाने की अपील की. साथ ही दूसरों के बीच खुशी बांटने के लिए कहा. कार्यक्रम में कोयर दल ने प्रभु के गीत व भजन प्रस्तुत किये. चर्च के अलावा आसपास के इलाकों में भी क्रिसमस पर्व की धूम रही. चरनी की आशीष दी गयी. प्रभु यीशु का चंुबन विधि हुआ. यहां ठंड के बावजूद चर्च में भारी संख्या में ख्रीस्त विश्वासी भाग लिये. कार्यक्रम में फादर अथनस, फादर समीर, फादर जुस्टिन, सुधीर मिंज, सुनील मिंज, वीरेंद्र तिर्की, निर्मल तिर्की सहित कई लोग थे.रायडीह के चार चर्च में हुआ पूजारायडीह. मांझाटोली चर्च, कपोडीह, जोकारी, मुरुमकेला चर्च में क्रिसमस पर्व पर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. पल्ली पुरोहितों की अगुवाई में मिस्सा पूजा हुआ. इसके बाद प्रभु के बाल रूप का चुंबन किया गया. मांझाटोली चर्च में फादर जॉन डुंगडुंग, फादर एडवर्ड, फादर सिरील कुल्लू, फादर इग्नासियुस मिंज, फादर विजय, सिस्टर पुष्पा खेस, सिस्टर सुशीला, सिस्टर एमेल्डा, सिस्टर कोर्नेनिया, सिस्टर मारिया सहित कई लोग थे.
BREAKING NEWS
जरूरतमंदों का सहयोग करें : फादर राजू
प्रतिनिधि, बिशुनपुरबिशुनपुर प्रखंड के बनारी पल्ली में क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर रात्रि मिस्सा को संबोधित करते हुए पल्ली पुरोहित फादर राजू ने कहा कि बालक यीशु का जन्म मानवों के उत्थान व उनकी सोच बदलने के लिए हुआ था. हम सभी समाज के विकास के लिए कार्य करें. जरूरतमंदों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement