Advertisement
मुक्त लड़कियां अब जायेंगी स्कूल
गुमला : दिल्ली में शोषण व प्रताड़ना की शिकार गुमला की आठ लड़कियों का अब भविष्य बदलेगा. सभी स्कूल जायेंगी और बेहतर भविष्य गढ़ेंगी. लड़कियों के पढ़ाई की इच्छा प्रकट करने के बाद डीसी गौरीशंकर मिंज ने सभी को पढ़ाने की पहल की है. उन्होंने डीएसइ सच्चिदानंद तिग्गा व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नागी सिंह […]
गुमला : दिल्ली में शोषण व प्रताड़ना की शिकार गुमला की आठ लड़कियों का अब भविष्य बदलेगा. सभी स्कूल जायेंगी और बेहतर भविष्य गढ़ेंगी. लड़कियों के पढ़ाई की इच्छा प्रकट करने के बाद डीसी गौरीशंकर मिंज ने सभी को पढ़ाने की पहल की है. उन्होंने डीएसइ सच्चिदानंद तिग्गा व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नागी सिंह कुंटिया को सभी लड़कियों को विभिन्न स्कूलों में दाखिला करा कर पढ़ाई की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.
डीएसइ व डीपीओ ने लड़कियों को विभिन्न स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू करा दी है. कुछ लड़कियों का नामांकन कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल, तो कुछ का सरकारी स्कूलों में क्लास के अनुसार नामांकन कराया जायेगा. डीसी ने कहा कि बहकावे में आकर सभी लड़कियां दिल्ली चली गयी थी.
लड़कियों की उम्र 15 से 16 साल है
दिल्ली से मुक्त करायी गयी सभी लड़कियों की उम्र 15 से 16 साल है. सभी बिशुनपुर, गुमला, बसिया, चैनपुर की लड़कियां हैं. इनको भारतीय किसान संघ की पहल से विभिन्न घरों से मुक्त कराया गया है.
अब नहीं जायेंगे दिल्ली, पढ़ाई करेंगे : लड़कियों ने कहा कि अब किसी के बहकावे में नहीं आयेंगे. दिल्ली नहीं जायेंगे. गुमला में रह कर पढ़ाई करेंगे. पढ़ाई कर पलायन के खिलाफ काम करेंगे. दिल्ली से गुमला आने के बाद अच्छा लग रहा है.
डीसी से बात करके लड़कियां खुश दिखीं : जब सभी लड़कियों को डीसी गौरीशंकर मिंज के चेंबर में लाया गया, तो डीसी ने सभी से बात की. डीसी से बात करने के वक्त सभी लड़कियों के चेहरे पर खुशी थी. डीसी की बातों को गंभीरता से वे सुन रही थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement