10 गुम 13 में मॉडल दिखाती केजीबीवी की छात्रा प्रतिनिधि, गुमलाएसएस प्लस टू हाई स्कूल गुमला में बुधवार को जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता में गुमला जिला के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने कुल 49 मॉडल प्रस्तुत किया. जिसमें 10 बेहतर मॉडल प्रस्तुत करनेवाले विद्यालयों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया. प्रथम जंतुओं में जनन मॉडल के लिए उच्च विद्यालय बदरी के सुकपाल उरांव व तुफानी कुमारी, द्वितीय जल विद्युत संयंत्र के लिए केजीबीवी रायडीह के प्रेरणा बेक व अनिता तिर्की, तृतीय जल संरक्षण के लिए केजीबीवी बिशुनपुर के सुनयना कुमारी व चैती कुमारी, चतुर्थ जैविक एवं रासायनिक खाद्य के लिए मॉडल स्कूल गुमला के रेखा कुमारी व जयतारा राज उरांव, पंचम जल की शुद्धिकरण के लिए मॉडल स्कूल घाघरा के निलय पांडेय व अनंता कुमारी, षष्ठ सौर चलित जल जहाज के लिए मॉडल स्कूल बिशुनपुर के दिलेश्वर उरांव व अनिता कुमारी, सप्तम मृदा अपरदन एवं संरक्षण के लिए केजीबीवी डुमरी के संतोषी कुमारी व प्रियंका कुमारी, अष्टम अपशिष्ट प्रबंधन के लिए एसएस बालिका स्कूल की बुसरा परवीन व पूजा कुमारी बरवा, नवम गणित प्रयोजन के लिए केजीबीवी घाघरा के आसिया परवीन व मीना कुमारी तथा दशम पुरस्कार जल संरक्षण के लिए मॉडल स्कूल पालकोट के अभिषेक कुमार व आकांक्षा कुमारी को दिया गया. वहीं अन्य मॉडल प्रस्तुत करने वाले विद्यालयों के विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया.
BREAKING NEWS
:4:::: विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम बदरी व द्वितीय रायडीह विद्यालय
10 गुम 13 में मॉडल दिखाती केजीबीवी की छात्रा प्रतिनिधि, गुमलाएसएस प्लस टू हाई स्कूल गुमला में बुधवार को जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता में गुमला जिला के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने कुल 49 मॉडल प्रस्तुत किया. जिसमें 10 बेहतर मॉडल प्रस्तुत करनेवाले विद्यालयों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया. प्रथम जंतुओं में जनन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement