गुमलाः आज जन को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन व अन्य बसिया. भाजपा पूंजीपति की पार्टी है. राज्य को किसी भी कीमत पर भाजपा के हाथ नहीं सौंपेगे. भाजपा ने 12 वर्षों तक राज्य में शासन करते हुए राज्य को विकास से कोसो दूर फेंक दिया है. यह बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही. वे कोनवीर स्थित एनएचपीसी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. श्री सोरेन ने कहा कि जल, जंगल व जमीन को बचाना है, तो झामुमो को वोट देकर विजयी बनावें.
तभी राज्य का विकास होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 14 महीने में जो काम किया है, वह भाजपा 12 साल में नहीं कर पायी. श्री सोरेन सिसई विस प्रत्याशी जिग्गा सुसारान होरो के पक्ष में मतदान कर विजयी बनाने की अपील की. मौके पर पीसी बड़ाइक, निकोलस मुंडा, अलिम खान, रणधीर प्रसाद, लुइस कुजूर, दयाल कुजूर, अमित बघवार, पौलुस लकड़ा, भागीरथी साहू, शैलेश सिंह, संजय कुजूर, रमेश उरांव, जसिंता बारला सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.