गुमला : संवरिया गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को गुमला उपायुक्त डॉ प्रवीण शंकर से गांव में बिजली सुविधा बहाल करने की मांग की है. इस संबंध में हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपा है. कहा गया है कि गुमला जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर स्थित संवरिया गांव में आज तक बिजली सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी है.
बिजली सुविधा के नाम गांव में सिर्फ पोल लगा कर छोड़ दिया गया है. वहीं कुछ दिनों पूर्व गांव में पीएलएफआई के नक्सलियों का सेंदरा हुआ था. इस पर नक्सलियों ने ग्रामीणों को धमकी दी थी, जिससे ग्रामीण और भी ज्यादा भयभीत हैं.
गांव में विद्युतीकरण हो जाने से नक्सलियों द्वारा किसी अप्रिय घटना या बाहरी आक्रमण से ग्रामीण मुकाबला कर सकते हैं. मांग करने वालों में रिसा उरांव, सुन्नू उरांव, मघिया उरांव, बुधनाथ उरांव, ठुरका भगत, मंगल उरांव, प्रदीप उरांव, महेश उरांव, जेरकु उरांव, जगरनाथ उरांव, अशोक कुमार उरांव, लाल मोहन, भैयाराम उरांव, अजय उरांव, बंदेश्वर उरांव, संजय महतो, मोहन उरांव, अनिल उरांव, हरि उरांव, लालजीत उरांव, सातो उरांव, ईश्वर उरांव, कार्तिक उरांव, सोमरा उरांव, जोगी उरांव, कार्तिक उरांव, सुरेश उरांव, लुंडा उरांव सहित गांव 90 ग्रामीणों के नाम शामिल हैं.