भरनो. सिंचाई के लिए पारस जलाशय से पानी की मांग को लेकर शनिवार को भरनो प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने जम कर हंगामा किया. साथ ही मुखिया रतिया उरांव के नेतृत्व में हेठटोली, मासुटोली, लेकोटोली, सतीटोली, मारासिली, महुगांव, कुमड़ो, कुसुमबहा, सिंगरौली, डुंबो, खक्सीटोली सहित कई गांव के सैकड़ों किसानों ने पारस जलाशय के केयरटेकर बिरसा मुंडा व दुर्गा उरांव का घेराव किया.
ज्ञात हो कि भरनो प्रखंड के कई गांवों में पारस जलाशय से किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होता है. लेकिन विगत एक सप्ताह से नहर से पानी सप्लाइ बंद कर दिया गया है. जिससे किसानों के खेतों में लगे आलू, मटर, गेहूं, टमाटर सहित अन्य फसलों पर सिंचाई नहीं हो पा रही है और फसल बरबाद होने के कगार पर पहुंच गया है.
जिससे किसान चिंतित हो उठे हैं. शनिवार को किसानों के इस हंगामे की जानकारी केयरटेकरों ने सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता मो शमीम को दी. मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए पानी सप्लाइ करने का निर्देश दिया. मो शमीम ने बताया कि नहर का जो स्थान क्षतिग्रस्त हो गया है. उसकी मरम्मत चल रही है. इसी कारण से पानी सप्लाइ बंद कर दिया गया था.