गुमला : कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी मानिकचंद्र साहू ने कहा है कि 23 नवंबर को गुमला में होनेवाले कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की चुनावी सभा में हजारों लोग पहुंचेंगे.
तैयारी पूरे जोरों से चल रही है. गुमला जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों की जनता के अलावा सिमडेगा व लोहरदगा से भी कार्यकर्ता सभा में आयेंगे. सोनिया के साथ सभा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद के अलावा कई बड़े नेता भाग लेंगे.