सर्वाधिक गुमला विधानसभा क्षेत्र में 104 मामले सामने आये झामुमो, कांग्रेस व भाजपा ने सबसे ज्यादा आचार संहिता का उल्लंघन कियासिसई विस में एक व बिशुनपुर विस में आठ मामले. सभी को नोटिसअबतक 96 मामलों में निर्वाची पदाधिकारी ने कार्रवाई कीप्रतिनिधि, गुमलागुमला जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र सिसई, गुमला व बिशुनपुर में अबतक आचार संहिता के 113 मामले पाये गये हैं. जिन-जिन पार्टियों ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है, इसमें सभी 113 मामलों में संबंधित पार्टी को नोटिस भेजा गया है. इसमें अबतक आचार संहिता के 96 मामलों में कार्रवाई की गयी है. तीनों विस सीट के निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार सबसे ज्यादा आचार संहिता का उल्लंघन झामुमो, भाजपा व कांग्रेस ने किया है. गुमला विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 104 आचार संहिता उल्लंघन का मामला पाया गया है. इसमें 91 मामलों पर कार्रवाई की गयी है. बिशुनपुर विधानसभा में आठ मामले आचार संहिता उल्लंंघन का पाया गया है. इसमें सभी को नोटिस भेजते हुए पांच मामलों में कार्रवाई की गयी है. सिसई विस क्षेत्र में मात्र एक मामला आया है. परंतु इसमें अभी तक कार्रवाई नहीं हुई. हालांकि निर्वाची पदाधिकारी ने नोटिस भेजा है.जिले में 131 सेक्टर व 74 कलस्टर बनेंगेगुमला जिले में प्रथम व द्वितीय चरण में होनेवाले विस चुनाव के लिए कुल 131 सेक्टर व 74 कलस्टर बनाया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी सेक्टर व कलस्टर की सूची जारी कर दी गयी है. इसमें गुमला विस क्षेत्र में 45 सेक्टर, 18 कलस्टर बनाया गया है. बिशुनपुर विस क्षेत्र में 38 सेक्टर व 22 कलस्टर, सिसई विस क्षेत्र में 41 सेक्टर व 26 कलस्टर बनाया गया है. सिमडेगा विस क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले पालकोट प्रखंड में 12 सेक्टर व आठ कलस्टर बनाया गया है.
BREAKING NEWS
::::: जिले में आचार संहिता के 113 मामले
सर्वाधिक गुमला विधानसभा क्षेत्र में 104 मामले सामने आये झामुमो, कांग्रेस व भाजपा ने सबसे ज्यादा आचार संहिता का उल्लंघन कियासिसई विस में एक व बिशुनपुर विस में आठ मामले. सभी को नोटिसअबतक 96 मामलों में निर्वाची पदाधिकारी ने कार्रवाई कीप्रतिनिधि, गुमलागुमला जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र सिसई, गुमला व बिशुनपुर में अबतक आचार संहिता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement