वॉलीबॉल खेल के लिए हुआ खिलाडि़यों का चयन देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय स्कूली मैच में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगीगुमला. संत पात्रिक स्कूल गुमला की चार छात्राओं का चयन झारखंड वॉलीबॉल टीम में हुआ है. इनमें सुशांति कुमारी उरांव, अमृता लकड़ा, श्वेता मिंज व कृति प्रभा कुजूर शामिल हैं. अभी चारों छात्राएं रांची के मोरहाबादी मैदान में कैंप कर रही है. यहां आठ से 14 नवंबर तक कैंप चलेगा. जहां चारों झारखंड के अन्य खिलाडि़यों से प्रशिक्षण लेंगी. इसके बाद 17 से 22 नवंबर तक देहरादून में होनेवाले राष्ट्रीय स्तरीय स्कूली बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगी. चारों खिलाड़ी प्रतियोगिता को लेकर उत्साहीत हैं और खूब मेहनत कर रही हैं. संत पात्रिक स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर रामू भिसेंट मिंज ने कहा कि खेल प्रतिभा के आधार पर चारों खिलाडि़यों का चयन किया गया है. झारखंड टीम में चयन होने के साथ साथ राष्ट्रीय स्तरीय मैच के लिए भी इनका नाम आने से सभी लोग उत्साहित हैं. इन खिलाडि़यों से काफी उम्मीद है. बेहतर प्रदर्शन करेंगी.
पात्रिक स्कूल की चार खिलाड़ी राज्य टीम में
वॉलीबॉल खेल के लिए हुआ खिलाडि़यों का चयन देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय स्कूली मैच में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगीगुमला. संत पात्रिक स्कूल गुमला की चार छात्राओं का चयन झारखंड वॉलीबॉल टीम में हुआ है. इनमें सुशांति कुमारी उरांव, अमृता लकड़ा, श्वेता मिंज व कृति प्रभा कुजूर शामिल हैं. अभी चारों छात्राएं रांची के मोरहाबादी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement