चैनपुर (गुमला)कटकाही गांव से लड़की के साथ पकड़ाया सुशील गंझूतीन लाख का इनामी, पांच थानों में दर्ज हैं कई मामलेचुनाव को लेकर माओवादियों ने की थी बैठकसुशील की गिरफ्तारी से पहले कटकाही व आसपास के गांवों में बैठक हुई थी. इसमें माओवादियों का दस्ता भी शामिल हुआ था. बैठक में पलायन रोकने के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई थी. माओवादी कमांडरों ने भी बैठक को संबोधित किया था. प्रतिनिधि, गुमलाचैनपुर पुलिस ने भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर सुशील गंझू को एक लड़की के साथ गिरफ्तार किया है. तीन लाख के इनामी हार्डकोर नक्सली सुशील को गुमला लाकर उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं, पर दक्षिणी कोयल शंख जोन के सचिव दीनबंधु ने दूरभाष पर सुशील की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. कहा कि किसी ने दलाली कर उसे पकड़वाया है. सुशील के खिलाफ गुमला, घाघरा, बिशुनपुर, चैनपुर व रायडीह थानों में कई मामले दर्ज हैं. हाल में सिविल जंगल में हुई मुठभेड़ में वह शामिल था. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात सुशील एक लड़की के साथ कटकाही गांव में ठहरा हुआ था. गुप्त सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा. उस समय माओवादियों का एक दस्ता गांव के समीप ही था, पर उसे उसे इसकी भनक नहीं लगी.
चुनाव से पहले माओवादी जोनल कमांडर गिरफ्तार
चैनपुर (गुमला)कटकाही गांव से लड़की के साथ पकड़ाया सुशील गंझूतीन लाख का इनामी, पांच थानों में दर्ज हैं कई मामलेचुनाव को लेकर माओवादियों ने की थी बैठकसुशील की गिरफ्तारी से पहले कटकाही व आसपास के गांवों में बैठक हुई थी. इसमें माओवादियों का दस्ता भी शामिल हुआ था. बैठक में पलायन रोकने के साथ विधानसभा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement