प्रतिनिधि, गुमलाबसिया थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक गाड़ी में बैठ कर जा रहे छह लोगों के पास से एक लाख 89 हजार रुपये बरामद किये हैं. पुलिस सभी पैसे को जब्त कर जांच कर रही है. पुलिस को शक है कि उक्त पैसे को विधानसभा चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए बांटने की योजना थी. थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि जब्त पैसा व्यापारियों का है या किसी पार्टी का है. इसकी जांच की जा रही है. जिन लोगों के पास से पैसा जब्त किया गया है. अगर वे लोग सही जानकारी नहीं देंगे, तो सारा पैसा सरकारी खजाने में चला जायेगा. पैसा के उपयोग से संबंधित कागजात की मांग व्यापारियों से की गयी है. जानकारी के अनुसार बसिया पुलिस बुधवार की रात को वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी रात 11 बजे रांची से सिमडेगा जा रही मारुति गाड़ी को पुलिस ने रोक कर जांच की. गाड़ी में छह लोग मोहम्मद अख्तर, मोहम्मद अफसर, मुस्ताक अंसारी, रेयाज अंसारी, आजाद अंसारी व इसलाम अंसारी बैठे हुए थे. गाड़ी की जांच की गयी तो एक लाख 89 हजार रुपये मिला. पुलिस ने सभी से पूछताछ किया. गाड़ी में बैठे लोगों ने अपने आपको व्यापारी बताया. परंतु पुलिस को शक होने के कारण पैसा जब्त कर व्यापारियों को छोड़ दिया गया. उनसे पैसा कहां से ला रहे थे. क्या उपयोग होना था. इसका कागज मांगा है.
BREAKING NEWS
1.89 लाख रुपये जब्त, जांच शुरू
प्रतिनिधि, गुमलाबसिया थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक गाड़ी में बैठ कर जा रहे छह लोगों के पास से एक लाख 89 हजार रुपये बरामद किये हैं. पुलिस सभी पैसे को जब्त कर जांच कर रही है. पुलिस को शक है कि उक्त पैसे को विधानसभा चुनाव में वोटरों को लुभाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement