7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंचाई योजना, रेल लाइन व बाइपास अब भी सपना

गुमला विधानसभाछह फोटो है :27 गुम 1 में कमलेश उरांव27 गुम 2 में भूषण तिर्की27 गुम 3 में मोहम्मद सब्बू27 गुम 4 में अशोक जायसवाल27 गुम 5 में हफीजउर रहमान27 गुम 6 में रमेश कुमारदुर्जय पासवान, गुमलाझारखंड अलग राज्य बनने के बाद गुमला विधानसभा क्षेत्र की जनता को काफी उम्मीदें थी. लोगों को लगता था […]

गुमला विधानसभाछह फोटो है :27 गुम 1 में कमलेश उरांव27 गुम 2 में भूषण तिर्की27 गुम 3 में मोहम्मद सब्बू27 गुम 4 में अशोक जायसवाल27 गुम 5 में हफीजउर रहमान27 गुम 6 में रमेश कुमारदुर्जय पासवान, गुमलाझारखंड अलग राज्य बनने के बाद गुमला विधानसभा क्षेत्र की जनता को काफी उम्मीदें थी. लोगों को लगता था कि हर हाथ को काम मिलेगा. खेत को पानी मिलेगा. गरीबी दूर होगी. रोजगार मिलेगा. पलायन रुकेगा. बाइपास सड़क बनेगी. गुमला रेल लाइन से जुड़ेगा. हर गांव में बिजली होगी. क्षेत्र के कॉलेज में एमए की पढ़ाई शुरू होगी. परंतु जनता ये उम्मीदें अब तक पूरी नहीं हुई है. 1983 में गुमला की सबसे बड़ी सिंचाई योजना अपरशंख पर काम शुरू हुआ, लेकिन ये योजना आज भी अधूरी है. इसके अलावा कई बड़ी सिंचाई योजनाएं भी लंबित हैं. जिले की बाइपास सड़क का शिलान्यास वर्ष 2002 में राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने किया था, पर बाइपास सड़क भी आज तक अधूरी है. मांझाटोली से चैनपुर तक की सड़क भी अधूरी है. उधर जिले से काम की तलाश में बाहर जाने वालों की संख्या राज्य भर में सर्वाधिक है. विधानसभा क्षेत्र में एमए की पढ़ाई की मांग लंबे समय से हो रही है. स्नातक के बाद की पढ़ाई के लिए रांची जाना पड़ता है. इलाके के कई गांवों में आज तक बिजली नहीं पहुंच पाना एक अलग समस्या है. पर क्या इस बार के विधानसभा चुनाव में ये मुद्दे बनेंगे? यह सवाल गुमला की जनता के जेहन में है. मैंने किया है विकास: कमलेशगुमला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक कमलेश उरांव ने कहा : मैंने अपने पांच साल के कार्यकाल में गुमला के विकास के लिए कई काम किये हैं. पॉलिटेक्निक कॉलेज, बाइपास सड़क के लिए भूमि अधिग्रहण, ट्रांसफारमर रिपेयरिंग सेंटर, शहरी जलापूर्ति योजना, मत्स्य कॉलेज खुलवाने की पहल की है. टांगीनाथ धाम का विकास हो रहा है. पालकोट को पर्यटक स्थल का दर्जा मिला है. कमलेश ने कोई काम नहीं किया : भूषण तिर्कीवर्ष 2009 के चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे झामुमो उम्मीदवार भूषण तिर्की ने कहा कि कमलेश उरांव के कार्यकाल में कोई काम नहीं हुआ है. जनता की जगह उन्होंने अपना विकास किया है. पहले जो समस्या थी, वह अब और बढ़ गयी है. मांझाटोली व चैनपुर सड़क उन्हीं के कारण अधूरी है. बाइपास पर कोई काम नहीं हुआ है. बिजली आपूर्ति बदहाल है. तिर्की ने कहा कि जनता की समस्या को लेकर चुनाव मैदान में आऊंगा. झामुमो की टिकट से चुनाव लड़ेंगे.जनता ने कहाअगर कोई कहता है कि गुमला का विकास हुआ है, तो वह झूठ बोल रहा है. यहां विकास के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार बढ़ा है. जनता को कोई लाभ नहीं मिला. अशोक जायसवाल, व्यवसायी, गुमला10 एमवीए के ट्रांसफारमर की मांग लंबे समय से हो रही है. पर विधायक ट्रांसफारमर नहीं लगवा सके. बिजली आपूर्ति चरमरा गयी है. बाइपास सड़क न बनने से जनता जाम से परेशान है. मोहम्मद सब्बू, अध्यक्ष, चेंबर ऑफ कॉमर्सशहरी जलापूर्ति योजना की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. अभी तक पाइप लाइन नहीं बिछा है. जलमीनार का काम भी अधूरा है. शहर की आधी आबादी को पेयजल आपूर्ति नहीं होती.रमेश कुमार, व्यवसायी गुमलाजिले में शिक्षकों की कमी बहुत बड़ी समस्या है. झारखंड गठन के बाद से समस्या विकराल हुई है. विधायकों को इससे मतलब नहीं रहा है.हफीजउर रहमान, शिक्षक, गुमलाएक नजर में गुमला विधानसभा क्षेत्र बूथ :282 पोलिंग स्टेशन : 233 (शहरी : 15, ग्रामीण : 218) कुल वोटर : 212013 पुरुष : 108031महिला : 103982कुल आबादी : 337954पुरुष : 169570महिला : 168384नामांकन की तिथि : 28 अक्तूबर से नामांकन की अंतिम तिथि : पांच नवंबरनामांकन पत्रों की जांच : सात नवंबर नाम वापस लेने की तिथि : 10 नवंबर मतदान की तिथि : 25 नवंबर झामुमो, कांग्रेस व भाजपा बांटते रहे हैं सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित गुमला सीट पर कभी झारखंड मुक्ति मोरचा का भी दबदबा रहा है. यहां से दो बार झारखंड मुक्ति मोरचा के प्रत्याशी विधायक चुने गये हैं. भाजपा व कांग्रेस तीन बार इस सीट से जीत चुकी है. 1990 के बाद से कोई भी प्रत्याशी दुबारा इस सीट पर नहीं चुने गये हैं. वर्तमान केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत भी इस सीट का नेतृत्व कर चुके हैं. 1990 से पहले इस सीट से तीन बार बैरागी उरांव तथा दो बार रोपना उरांव जीत चुके हैं. 1951 और 1957 में जेएचपी की टिकट पर सुकरा उरांव ने इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. कब कौन जीता (चुनाव आयोग के अनुसार) वर्ष विजेता पार्टी1951सुकरा उरांवजेएचपी1957सुकरा उरांवजेएचपी1962 पुनई उरांव झापा1967 रोपना उरांव जनसंघ1969 रोपना उरांव बीजेएस1972 बैरागी उरांव कांग्रेस1977 जयराम उरांव निर्दलीय1980 बैरागी उरांव कांग्रेस1985 बैरागी उरांव कांग्रेस1990 जीतवाहन बड़ाइक भाजपा1995 बनार्ड मिंज झामुमो2000 सुदर्शन भगत भाजपा2005 भूषण तिर्की झामुमो2009 कमलेश उरांव भाजपा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें