19 गुम 28 में वेदी की ओर जाते पुरोहित.प्रतिनिधि, कामडाराकामडारा प्रखंड के रामपुर व कुदा चर्च में रविवार को नवाखानी पर्व धूमधाम से मनाया गया. दोनों चर्च में मिस्सा पूजा हुआ. तैयार फसल का पहला अन्न ईश्वर को समर्पित किया गया. रामपुर चर्च में फादर संजय लकड़ा ने कहा कि प्रभु ईशा मसीह सृष्टि के प्रथम फल हैं. जिन्होंने अपने आपको पिता के लिए बलि चढ़ा दिया. इसी ईशा के साथ पूरे मनुष्य जाति अपने को सर्वशक्तिमान ईश्वर को समर्पित करते हैं. ईसाईयों के लिए नवाखानी एक अलग पहचान रखता है. ईशा मसीह इस सृष्टि के केंद्र, आदि व अंत हैं. आज हम अपने आपको ईशा मसीह के रूप में ईश्वर को समर्पित करें. आज संकल्प लें कि नया पर्व उत्सव व उमंग से मनायेंगे. हर बुराइयों से दूर रहेंगे. पूर्वजों को याद करेंगे. उनका मनन व चिंतन करेंगे. हम अपने पूर्वजों को भी याद करें. उन्होंने कहा कि जन्म व मृत्यु का चक्कर चलाना ईश्वर का महान काम है. धरती जिस पर हम चलते फिरते हैं. वह न फल का भंडारण है. इसी में हम खेती करते हैं. धरती से हमें आहार मिलता है. इससे हमारा जीविका चलती है. हम अपनी कृतज्ञता व धन्यवाद ईश्वर को समर्पित करें. इससे पहले धर्म विश्वासी युवतियों ने पुरोहितों को परिघाते हुए वेदी तक लाया. कुदा चर्च में फादर गाब्रियल सुरीन ने पूजा कराया. रामपुर के कार्यक्रम में फादर मुक्तिलाल कुजूर, फादर भिसेंट बेंग, फादर देवकिरण टोप्पो, सिस्टर विनिता कच्छप, मुखिया रोसालिया सोरेन, जसिंता बागे, प्रचारक प्रदीप सोरेन, सुमन सोरेन, थॉमस धनवार मौजूद थे.
BREAKING NEWS
::::: नवाखानी पर्व धूमधाम से मनाया
19 गुम 28 में वेदी की ओर जाते पुरोहित.प्रतिनिधि, कामडाराकामडारा प्रखंड के रामपुर व कुदा चर्च में रविवार को नवाखानी पर्व धूमधाम से मनाया गया. दोनों चर्च में मिस्सा पूजा हुआ. तैयार फसल का पहला अन्न ईश्वर को समर्पित किया गया. रामपुर चर्च में फादर संजय लकड़ा ने कहा कि प्रभु ईशा मसीह सृष्टि के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement