10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव के विकास के लिए माइक्रो प्लान बनायंे : फादर

18 गुम 24 में कार्यक्रम में फादर थॉमस व अन्यप्रतिनिधि, गुमलाएराउज गुमला में शनिवार को ग्राम विकास समिति व जनप्रतिनिधियों का माइक्रो प्लान विकास कार्यक्रम पर एकदिवसीय कार्यशाला हुआ. मौके पर गुमला व रायडीह प्रखंड के 75 ग्राम विकास समिति व जनप्रतिनिधि भाग लिये. सभी को गांव के विकास के लिए माइक्रो प्लान बनाने पर […]

18 गुम 24 में कार्यक्रम में फादर थॉमस व अन्यप्रतिनिधि, गुमलाएराउज गुमला में शनिवार को ग्राम विकास समिति व जनप्रतिनिधियों का माइक्रो प्लान विकास कार्यक्रम पर एकदिवसीय कार्यशाला हुआ. मौके पर गुमला व रायडीह प्रखंड के 75 ग्राम विकास समिति व जनप्रतिनिधि भाग लिये. सभी को गांव के विकास के लिए माइक्रो प्लान बनाने पर जानकारी दी गयी. मुख्य अतिथि एराउज के निदेशक फादर थॉमस बारला ने कहा कि हम सभी गांव की समस्या को जानते हैं. उसका हल भी हमें मालूम है. पर हम उसकी पहल नहीं करते. पहले सरकार योजना बना कर देती थी. अब हम खुद ग्रामसभा से योजना तय करते हैं. इसलिए विकास के लिए प्रत्येक घर से ग्रामसभा में लोग उपस्थित हों. इस तरह हम माइक्रो प्लान बनायंे. एराउज के समन्वयक विवेक राय ने माइक्रो प्लान की विस्तार पूर्वक जानकारी दी. विकास के मामले में महाराष्ट्र की हिगड़े बाजार का चलचित्र दिखाया गया. मौके पर जनप्रतिनिधियों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि ग्रामसभा में जो योजना पास होता है. उसपर जल्द काम नहीं होता. मौके पर रूकमिनी देवी, अमरमनी उरांव, लालो देवी, गीता महली, मनोहर उरांव, चिमो देवी, सीमा बिलुंग, मानती देवी, रोपा खडि़या, जसिंता कुजूर, अष्टमी देवी, बेरोनिका तिर्की, जगदीश इंदवार, गुलाब सिंह सहित कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें